प्रबंधक और डारेक्टर 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ..

प्रबंधक और डारेक्टर 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है ! मामला गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा का मामला है जिसमे लोकायुक्त रीवा ने कार्यवाई करते हुए अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा जिला रीवा की दो अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ! ज्ञात ही की कल से अब तक 3 मामलों में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचारियो को पकड़ने का काम किया है ..

श्री अशोक कुमार मिश्र पिता स्वर्गीय श्री राम प्रसाद मिश्र उम्र 63 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 गायत्री नगर मेन रोड रीवा जिला जो की सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक ए पी एस यूनिवर्सिटी रीवा पद से सेवानिवृत्त अधिकारी के पुत्र के नाम प्लाट की रजिस्ट्री करने हेतु अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति रीवा की एनओसी जारी करने के एवज में आरोपी संतोष दुबे द्वारा ₹25000 रिश्वत की मांग की गई थी !

बार बार चक्कर काटने के बाद भी भ्रष्टाचारी लगातार पैसों की मांग करते रहे ! लम्बे समय से परेशान होने के बाद सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक ने रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक  को इस मामले की शिकायत की !

जिसकी ताफ्दिश होने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया जिसमे भ्रष्टाचारी रंगे हाथो गिरफ्तार किये गए ! इन्हें  ₹ 25,000 रिश्वत लेते हुए आज दिनांक 20/05/2022 को लेते हुए पकड़ा गया।

इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी 1- श्री संतोष दुबे प्रबंधक अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा
2- श्री गोमेश द्विवेदी पिता श्री एसके द्विवेदी निवासी वार्ड क्रमांक 3 दुर्गा नगर कॉलोनी पड़ा रीवा डायरेक्टर एवं सदस्य अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा को बना कर प्रकरण बनाया है !