प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना की दस्तक, कल 213 संक्रमित मरीज मिले ….

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। प्रदेश वासियों ने मानो मान ही किया है की प्रदेश से कोरोना जुदा हो गया है ! ना मास्क ,ना सेनेटाईजर का इस्तेमाल और ना ही भीड़ से बचाव जैसे नियम कायदे भी कहीं नही दिखाई पड रहे है ! और तो और प्रदेश सरकार तरह तरह के फालतू और खर्चीले कार्यक्रम कर जनता का जमावड़ा लगा रही है ! इससे एक ओर जनता के पैसे की बर्बादी तो हो ही रही है साथ ही जनता के जीवन के साथ ये परोक्ष रूप से खिलवाड़ है ! महंगाई की मार से लोगों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है ,आर्थिक तंगी से लोग सपरिवार आत्महत्या कर रहे है  ! मौजूदा समय में महंगाई के साथ बीमारी लोगों को बेमौत मार ही डालेगी….

प्रदेश के 23 जिलों में नए मरीज मिले है। इनमें बालाघाट में 1, बैतूल में 1, भोपाल में 47, बुरहानपुर में 1, छतरपुर में 2, ग्वालियर में 3, हरदा में 3, होशंगाबाद में 8, इंदौर में 83, जबलपुर में 30, कटनी में 2, खंडवा में 4, खरगोन में 2, मंडला में 1, मुरैना में 3, नरसिंहपुर में 5, निवाड़ी में 1, रायसेन में 2, राजगढ़ में 1, रतलाम में 2, सीहोर में 5, शिवपुरी में 1, उज्जैन में 5 नए मरीज मिले है।

कल शनिवार को 7467 जांच में 213 संक्रमित मरीज मिले है। अभी प्रदेश में 1522 एक्टिव केस है। इनमें 78 संक्रमित/ संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती है। जिनमें से 12 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

प्रदेश में अब तक 10 लाख 49 हजार 876 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 37 हजार 598 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण 10756 की मौत हो चुकी है। शनिवार को 246 मरीज कोरोना से ठीक हुए।