तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चीयों की मौत ..

प्रदेश में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और ऐसे में बच्चे अक्सर प्राक्रतिक जलस्तोतों में नहाने की लालसा में गहरे में उतर जाते है और हादसे का शिकार हो रहे है ! प्रदेश में लगभग हर दिन बच्चों के पानी में डूबने से होने बाली मौत के समाचार आकार ले रहे है ! फिर भी ये हादसे होने बरकरार है ! ऐसा ही कुछ ….

मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के दालौदा गांव में तालाब में नहाने गई थी !

पानी में अठखेलिया करती ये मासूम लडकिया गहरे पानी की चाह में तालाब के और अन्दर तक चली गई और तालाबी कीचड़ में फस गई !

एक दुसरे को बचाने की चाह में तीनो एक-एक करके मौत की आगोश में समा गई ! जिससे तीन बहनों की मौत हो गई। मृतक बच्चियों में दो सगी बहनें शामिल थीं।

मंदसौर जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बहनों की मौत हो गई। तीनों नाबालिग लड़कियां सीतामऊ थाना इलाके के दलौदा गांव में एक तालाब में नहाने गई थीं, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गईं। लड़कियों की उम्र 14 से 15 साल के बीच की बताई जा रही है।

गोताखोरों ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतक बच्चियों के नाम आरती (15) पुत्री प्रकाश कुशवाह, उसकी छोटी बहन गायत्री उर्फ सोना (13) और राधा उर्फ विद्या (14) पुत्री लाला राम कुशवाह बताए गए हैं। मरने वालों में दो सगी बहनें थीं।