टोक्यिो ओलंपिक से दो सिल्वर मैडल लेकर लौटी छिन्दवाड़ा टीम

राज्य स्तरीय जेवलिन थ्रो में दो सिल्वर मैडल लेकर लौटी छिन्दवाड़ा टीम ….ऐथेलेटिक्स संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि टोक्यिो ओलम्पिक में जेवलिन थ्रो के स्वर्णपदक विजेता नीरज चैपड़ा के सम्मान में म.प्र.राज्य स्तरीय जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 अगस्त 2022 को टी.टी.नगर स्टेडियम में किया गया जिसमें भाग लेकर छिन्दवाड़ा जिले की टीम ने दो पदक जीते ….
1. गौतम माहोरे ( 23 वर्ष ) ने रजत पदक जीता व 2. रामप्यारी धुर्वे (20 वर्ष ) ने भी रजत पदक पर कब्जा किया। टीम के कोच श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर ( जिन्होंने खुद भी मई 2022 में केरल में सम्पन्न हुयी राष्ट्रीय मास्टर गेम में जेवलिन थ्रो का ब्रांस मैडल जीता था ) टीम के मैनेजर के रूप में सुमंत लकड़ा थे। टीम की सफलता पर बधाई देने वालों में ऐथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष दीपक सक्सेना जी ,नंदकिशोर पराड़कर , संजय चाटे ,अनिल सक्सेना ,अनिल सिंघई ,निरपत सिंह ,डाॅ.सर्वोत्तम ठाकुर ,के.आर.दुबे ,अखिलेश खरे , दुबेलाल , अजय कुरोलिया ,प्रभाकर भुसानकर एवं शहर के खेल प्रेमी ।