जिले के 9 नगरीय निकायों में 79.23 % से अधिक हुआ मतदान ..

9 नगरीय निकायों में 96000 मतदाताओ ने कर दिया 448 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला , 79.23 % से अधिक हुआ मतदान ! जिसमे पुरुष मतदाताओ ने 80.97 % वही महिलाओं ने 77.50 % मतदान कर पुरुष मतदाताओं से कंधे से कंधा मिलाकर मतदान किया ….नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज छिन्दवाड़ा जिले के  9 नगरीय निकायों 96000 मतदाताओ ने 448 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया हैं ..

वहीं दूसरी ओर  भारी वर्षा का अलर्ट का रेड अलर्ट छिंदवाड़ा जिले में जारी है ! सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही हो ,ऐसे में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ! बावजूद इसके लोगों में जबरदस्त उत्साह है ! समाचार लिखे जाने तक बहुत सी जगह में अभी भी लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं !

 

जिसमें नगर परिषद बड़कुही के 15 वार्डों के 7994 मतदाता 15 मतदान केंद्र , नगर परिषद बिछुआ के 15 वार्डों के 4724 मतदाता 15 मतदान केंद्र, नगर परिषद पिपलानारायणवार के 15 वार्डों के 6690 मतदाता 15 मतदान केंद्र, नगर परिषद चांद के 15 वार्डों के 8128 मतदाता 15 मतदान केंद्र, नगर परिषद चांदामेटा बुटरिया के 15 वार्डों के 12347 मतदाता 15 मतदान केंद्र, नगर परिषद न्यूटन चिखली के 15 वार्डों के 7306 मतदाता 15 मतदान केंद्र, नगर पालिका परिषद डोंगर परासिया के 21 वार्डों के 30927 मतदाता 44 मतदान केंद्र, नगर परिषद लोधीखेड़ा के 15 वार्डों के 8293 मतदाता 15 मतदान केन्द्र और नगर पालिका परिषद चौरई के 15 वार्डों के 10241 मतदाता 15 मतदान केंद्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है !

नगरी निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में शाम 5:00 बजे लोगों ने खुलकर मतदान किया जिसमें अभी तक परासिया में 73.05 % ,चौरई में 82.11 % ,लोधीखेड़ा में 82.94 % ,बिछुआ में 89.67 % . बड़कुही में 73. 77 % , पिपलानारायणवार में 72. 83 % , न्यूटन चिखली 80.95 % , चांदामेटा में 78.76 % , चाँद में 89.44 % तक मतदान होने के समाचार है !

कुल मिलाकर जिले के 9 नगरिया निर्वाचन में 79.23 % से अधिक हुआ मतदान ! जिसमे पुरुष मतदाताओ ने 80.97 % वही महिलाओं ने 77.50 % मतदान कर पुरुष मतदाताओं से कंधे से कंधा मिलाकर मतदान किया ….