जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन..

माननीय  शेषराव यादव की अध्यक्षता एवं श्री के आर तिवारी विश्वामित्र अवार्डी के मुख्य आतिथ्य मे जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन फॉरेस्ट स्पोर्टस क्लब छिंदवाड़ा मे किया गया । जिसमे छिंदवाड़ा जिले के लगभग 150 खिलाड़ीयो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण मे समस्त खिलाडियो का पंजीयन कर बाडी वेट लिया गया । तत्प्श्चात हनुमान जी का पूजन कर प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई..

सर्व प्रथम एशिया मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले शैलंद्र सेव्तिया एवं तुषार कदम का सम्मान किया ।

प्रतियोगिता मे विभिन्न वजन वर्ग मे प्रथम आये खिलाडियों का चयन किया गया ।जिसमे 59 कि ग्रा वर्ग मे पुश्पेंदृ यादव 66 कि गा मे दीपक उइके,74 कि •ग्रा मे मोहित राम एवं स्वपनिल पवार 83 कि,ग्रा मे राजकुमार उइके तथा शहजाद खान, 105 किलो ग्राम वर्ग मे अभिषेक सिंग राजपूत ,120 किलो ग्राम वर्ग मे अंकित मालवीय, 93 किलों ग्राम मास्टर्स वर्ग मे शिवचरण शर्मा वहीं महिला वर्ग हेतु 52 किलो गाम मे शिवानी राऊत,57 किलो ग्राम वर्ग मे दिपाली नागोरिया, 69 किलोग्राम वर्ग मे अदिति बैरागी का चयन उपरोक्त चयनित खिलाडी दिनांक 3 एवं 4 सितंबर को जबलपुर मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।

छिन्दवाडा जिले की पुरुष वर्ग की टीम के कोच श्री के आर तिवारी एवं महिला टीम की कोच श्रीमती शृमिला खन्दाते को बनाया गया है । प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु रेफरी की भुमिका श्री नरेंद्र सोनी, बिन्देश्वरी पाल, श्री सूनील बगई द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने मे श्री धर्मेंद्र वर्मा, सुडीप काले,जिनेन्द्र जैन, बाबू जैन,अरविंद जैन साथी मुखर्जी, चंचलेश सुल्खिया ने योगदान दीया ।अन्त मे असोसिएशन के सचिव संजय भावरकर द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों का आभार वयक्त करते हुये चयनित खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना देते हुये प्रतियोगिता समापन की घोषणा की गई।