कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1025 पार ..

प्रदेश में कोरोना तेजी के साथ पैर पसार रहा है। जिस गातीं से कोरोना के  मामले सामने आ रहे है उससे उसकी बिक्रालता का अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है ! आज मंगलवार  4 जनवरी 2022 को बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ ! पूरे प्रदेश में 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले पहचान किये गए है , जिसके बाद कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार कर गई है। इसमें 137 तो सिर्फ इंदौर में ही मिले है। इससे पहले सोमवार को 221, रविवार को 151 और शनिवार को 124 केस मिले थे।

आज इंदौर में 137, भोपाल में 69, ग्वालियर में 22, जबलपुर में 21, शहडोल में 12, उज्जैन में 9,शिवपुरी में 6, दतिया-सागर में 5-5, खरगोन-खंडवा में 4-4 और बाकी अन्य जिलों से मिले है।जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1029हो गई है। मध्य प्रदेश के 52 में से 32 जिलों में कोरोना फैल गया है।

वर्तमान में भोपाल में 150 और इंदौर में 500 पार एक्टिव  हैं।चिंता की बात तो ये है कि इसमें वे लोग भी शामिल है जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है।

नए संक्रमितों में दतिया कलेक्टर उनकी पत्नी और परिवार के 2 अन्य सदस्य, इंदौर एस डी एम् , रतलाम में एक महिला डॉक्टर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए और उनके बेटे भी पॉजिटिव पाए गए है।पहली और दूसरी लहर की तरह अब तीसरी लहर से पहले इंदौर में हालात गंभीर हो चले है, अब रोजाना 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे है।हालांकि इंदौर कलेक्टर ने सख्ती के संकेत दिए है, जिसके तहत आज-कल में यहां सक्ती बढ़ाई जा सकती है।