कमलनाथ के बिना जिले का विकास संभव नहीं – आम्रपाली

छिन्दवाड़ा/ आज त्रिरत्न जनकल्याण समिति ,सुजाता महिला संघ ,भारतीय बौद्ध महासभा की संयुक्त बैठक का आयोजन चंदनगांव में स्थित डाॅ.आम्बेडकर वाचनालय में सम्पन्न हुयी। सर्वप्रथम पदाधिकारी एवं उपासक -उपासिकाओं द्वारा तथागत भगवान गौतम बुद्ध भारत रत्न बौद्धिसत्व डाॅ.बाबा साहब आम्बेडकर जी के छायाचित्र के समक्ष मोमबत्ती प्रज्जवलित कर त्रिशरण पंचशील एवं बुद्धवंदना की गयी ..

इसके पश्चात् महिला संघ एवं त्रिरत्न समिति के द्वारा कांगे्रस नेत्री आम्रपाली नारनवरे नगर महिला उपाध्यक्ष का अभिनंदन करते हुये समिति एवं महिला संघ की समस्याओं से अवगत कराया एवं पूर्व मुख्यमंत्री विधायक माननीय कमलनाथ जी एवं सांसद नकुल नाथ जी के नाम से मूलभूत समस्याओं को लेकर आवेदन आम्रपाली नारनवरे को दिया गया । कांगे्रस नेत्री आम्रपाली नारनवरे ने उक्त आवेदन लेते हुये उचित कार्यवाही कराने हेतु आश्वस्त किया गया और कहा कमलनाथ जी के बिना जिले का विकास संभव नहीं है, और उन्होनें इतने वर्षो से जिले को बहुत कुछ दिया और जब उन्हे प्रदेश के मुख्यमंत्रीत्व की कमाण्ड मिली तो उन्होनें जिले को बहुत कुछ दिया है, जो कि कोई मुख्यमंत्री नहीं कर पाया ।

उन्होनें कहा कि उनसे जितने जल्दी हो सकेगा इन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा, इसके पश्चात् भारतीय बौद्ध महासभा के तहसील अध्यक्ष आयु.मनोहरराव नारनवरे द्वारा संगठन का विस्तार करते हुये आयु. शिवनाथ नारनवरे को द बुद्धिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया जो कि डाॅ.बाबा साहब आम्बेडकर जी द्वारा स्थापित संस्था का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं संस्था के गरिमा को ध्यान में रखते हुये संस्था का संविधान और उपविधि के दायरे में रहते हुये कार्य सफल करने के लिये शुभेच्छा दी गयी ।

उक्त बैठक में एस.आर.बेले, लीला नारनवरे ,सरोज गोलाईत ,डाॅ.सोमकुंवर ,चन्द्रकला बेले ,आयु.पगारे ,मारोतराव गोलाईत ,मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र नारनवरे एवं उपासक उपासिकाऐं उपस्थित हुये।