और छोटू खांन का भी एनकाउन्टर ..

आरोन घटनाक्रम में 10 हजार के इनामी छोटू खांन का आज धरनावदा-भदौडी रोड पर एनकाउन्टर ..दिनांक 13-14 मई 2022 की रात में कुछ बदमाशो द्वारा वन्यवजीवों का शिकार कर मोटर साइकिलो पर रखकर ग्राम सगा बरखेड़ा होते हुये फतेहपुर तरफ़ जाने के दौरान, जिन्हे पुलिस द्वारा चेकिंग हेतु रोका गया तो अज्ञात शिकारी बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर फायर करना शुरु कर दिये जिससे उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव एवं आरक्षक संतराम मीना मौके पर शहीद हो गये थे ….

आरोपीगण मौके पर शिकार पर किये गये हिरण एवं मोर छोडकर एवं आरक्षक संतराम मीना की इंसास रायफल मय राउण्ड के लूटकर ले गये थे, जो अपनी-अपनी मोटर साइकिलो से जंगल के रास्ते से राधौगढ तरफ भाग थे । इस घटना पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध गुना जिले के थाना आरोन में अप.क्र. 212/22 धारा 302, 307, 395, 396, 397, 323, 333, 148, 149 भादवि एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 तथा 25/27 आर्म्स एक्ट इजाफा धारा 201, 202, 203 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।

इस घटना के अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस की अलग-अलग 12 टीमों का गठन लगाया गया था ।

 

इस घटना को अंजाम देने वाले शेष फ़रार आरोपियों में से एक आरोपी छोटू उर्फ़ ज़हीर के आज दिनांक 17 मई 2022 के सुबह करीबन 05 बजे एक मोटर सायकिल से गुना तरफ़ से राजस्थान तरफ़ भागने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम भदोड़ी रोड, तेजाजी का चबूतरा ग्राम हरिपुर थाना धरनवदा पर पुलिस पार्टी लगाई जाकर चेकिंग की गई, जहां पर ग्राम भदोड़ी तरफ़ से उक्ति मोटर साईकिल के आते दिखाई देने पर, जिसे पुलिस टीम द्वारा हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी द्वारा मोटर साइकिल रोड के साइड में पटक कर पुलिस पार्टी तरफ फ़ायर किया गया, !

 

पुलिस द्वारा उसे सरेण्डर करने के लिए कहा गया, लेकिन बदमाश द्वारा और गोली चलाना शुरू कर दिया गया, तो पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फ़ायर किए गये, जिसमें आरोपी छोटू उर्फ़ ज़हीर पिता जलील खान उम्र 35 साल निवासी रेलव स्टेशन के पास शाढौरा, जिला अशोकनगर ढेर हो गया ।

 

इस मुठभेड़ में पुलिस का एक आरक्षक विनोद धाकड गोली लगने से घायल हो गया । मुठभेड के दौरान पुलिस की ओर से 7 राउण्ड फायर तथा आरोपी की ओर से 4 राउण्ड फ़ायर किए गये ।