नवरात्रि, करवाचौथ और दीवाली जैसे त्योहार नहीं मना पाओगे ..

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार सहिता लगी हुई है ! परन्तु चुनाव मैदान में उतरे हमारे नेताओं की जुवान और आचरण में कोई सुधार देखने को नही मिल रहा है ! जैसा की एक नेता का होना चाहिए जो समाज के लिए आदर्श स्थापित कर सके ,परन्तु दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है की एदे लोग अब विलुप्तप्राय  हो गए है ,इसलिए हमें फिलहाल ऐसे ही लोगों से काम चलाना होगा ! वैसे इनकी इस बद्जुवानी का जबाब जनता ही देगी ,….

भोपाल गोविंदपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्णा गौर का एक विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मतदाताओं से कहते हुए नजर आ रही हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो वे नवरात्रि, करवाचौथ और दीवाली जैसे सभी त्योहार नहीं मना पाएंगे। क्योंकि कांग्रेस सनातन विरोधी है सनातन को खत्म करना चाहती है।

भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौर का ये वीडियो गोविंदपुरा क्षेत्र में रात्रिकालीन चुनाव प्रचार के दौरान का बताया जा रहा है। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गौर का यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस इस पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा उम्मीदवार जितनी के लिए झूठ का सहारा ले रहे मतदाताओं में दम फैला रहे हैं उन्हें धर्म के नाम पर डराने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी करेगी।