उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष को हटाया ..

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर दावेदारों के बीच अभी से निपटने और निपटाने का दौर शुरू हो गया है। और हो भी क्यों न ? लोगों का मानना है की मामा के 18 साल सत्ता में रहने से उपजी सत्ता विरोधी लहर का सीधा फायदा कांग्रेस की झोली में गिरने बाला है ! इसी से कांग्रेसियों की बांछे खिली हुई और आत्मविश्वास चरम पर है ! आपकी तरह हमें भी प्रतिक्रिया का इन्तजार है ! राजनीति किस करवट बैठने बाली है ….श्याम भरावा की रिपोर्ट 

उज्जैन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो में कांग्रेस अध्यक्ष कहते सुनाई दे रहे हैं कि कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा। ऑडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बटुक शंकर जोशी को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गई है। देर शाम को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से रवि भदौरिया को पद से हटा दिया , अब देखना दिलचस्प होगा की आगे क्या होता है

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले मुस्लिम और हिंदू धर्मगुरुओं के साथ नूरी खान ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की थी। उज्जैन में अल्पसंख्यक सम्मेलन बुलाकर नूरी खान ने खुद को उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस का दावेदार बताया था। यह ऑडियो सामने आने पर नूरी खान ने कहा कि मैं अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहना चाहती। कल शाम को ही मुस्लिम समाज ने भदौरिया के बयान के खिलाफ पत्रकार वार्ता लेकर विरोध जताया था ।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने के लिए यह भाजपा की चाल है। ऑडियो में जो आवाज है, वह मेरी नहीं है। इस ऑडियो को भाजपा के लोगों ने फर्जी तरीके से तैयार करवाया है।