अलग-अलग सडक़ हादसे में दो की मौत ..

सडक हादसों में लगातार जिले के लोगों की जान जा रही है ! जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से सडक़ हादसे हो रहे हैं। इस बीच दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। महिला को कार ने कुचल दिया। वहीं एक मोटर साइकल सवारखड़े ट्रेक्टर में घुस गए। इससे युवक की मौत हो गई….

छिंदवाड़ा घोघरी कुंडीपुरा निवासी 36 वर्षीय ममता पति अभिलक्ष्मण बंदेवार जो नागपुर में रह रही थी। नवरात्र पूजन में शामिल होने गृहग्राम घोघरा आई थी। ममता अपने पति के साथ वापस लौट रही थी। तब अतरवाड़ा बायपास के समीप एक कार ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में घायल ममता और उनके पति अभिलक्ष्मण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ममता की हालत नाजुक थी। उसे नागपुर रैफर किया गया। स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें लौटा दिया। रास्ते में ही ममता की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 ट्रेक्टर में घुसे मोटर साइकल सवार  
कल देर रात जामुनझिरी में कचरा घर के पास भीषण हादसा हो गया। मां को लेकर जा रहा युवक मोटर साइकल सहित ट्रेक्टर में जा घुसा। बिना इंडिकेटर के बीच सडक़ पर खड़े ट्रेक्टर में टकराने की वजह से हादसा हो गया।

देहात टीआई जीएस उईके ने बताया कि रोहना कुदवारी निवासी 30 वर्षीय अजय पिता हरीशचंद्र धुर्वे अपनी मां सकलाबाई धुर्वे के साथ जा रहा था। जामुनझिरी कचरा घर के समीप खड़े ट्रेक्टर से जा टकराए। अस्पताल ले जाते वक्त अजय ने दम तोड़ दिया। मां सकलाबाई का उपचार जारी है। दोनों की हादसे पर पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना कर रही है !