आदिवासी एवं दलित समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ..

प्रदेश ही नही बल्कि देश भर में आदिवासी एवं दलित समुदाय पर आए दिन हो रहे अत्याचार के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्र्रिय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सतीश नागवंशी के नेतृत्व में प्रादेशिक पदाधिकारियों व स्थानीय कार्यकर्ताओं को लेकर जंगी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम कलेक्टर छिंदवाड़ा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ….

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्र्रिय जिसमे प्रमुख मांगे देश में आदिवासी समुदाय एवं दलित समुदाय के प्रति आए दिन बढ़ रही घटनाओं को लेकर जैसे विगत दिनों
(1) मणिपुर में आदिवासी कुकी समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जाने का वीडियो सामने आया है जो अत्यंत निंदनीय और उसकी जितनी निंदा की जाए कम है । मणिपुर में लगातार हिंसा से लगभग डेढ़ सौ आदिवासी लोगों की मौत हो चुकी है ,लेकिन मणिपुर में भाजपा सरकार और वहां के मुख्यमंत्री हिंसा को काबू करने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं ।
इस दशा में मणिपुर के महामहिम राज्यपाल महोदय अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करते हुये महामहिम राष्ट्रपति महोदय अविलंब मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जिससे संविधान को का चीरहरण होने से बचे

(2) हाल ही में मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता के द्वारा आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर हुआ पेशाब कांड से सारा देश शर्मसार था । इसके बाद मंडला जिले की बिछिया विकास खंड के स्कूल में स्कूली छात्राओं की पानी की बोतल मैं पेशाब पिलाई जाने की घटना सामने आई है जो मानवता को शर्मसार कर रही है इस मामले के दोषियों पर तुरंत कार्यवाही हो , ऐसा ही मामला इंदौर में भी दलित एवं आदिवासी समाज के दो युवकों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर पीटा गया। , वहीं सागर जिले में दलित लोगों को निर्वस्त्र कर बंधक बनाकर मारपीट की घटना सामने आई है।, शिवपुरी जिले में दलित युवकों को मेला खिलाया गया और मुंह पर कालीख पोती गई ।
इस प्रकार छतरपुर जिले में दलित मजदूर के मुंह पर दबंग लोगों द्वारा मैला मल दिया गया ।
घटनाओं से संपूर्ण दलित एवं आदिवासी समाज आक्रोशित है एवं अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है पूरे देश में भाजपा की सरकार ने ऐसा भय व्याप्त किया है कि दलित एवं आदिवासी समुदाय का जीना दूभर हो गया है इससे विश्व में भारत की छवि धूमिल होते जा रही है ।
(3)छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकास खण्ड में आर.ई.एस. विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए के तालाब ,पुलिया ,सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है अधिकारी ने अपने रिश्तेदारों को एडवांस भुगतान कर दिया है और एक भी कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं और तालाब फूटने लगे हैं ,कोई सीपेज हो रहे हैं अत्यंत घटिया निर्माण कार्य किया गया है ।
इस मामले की पूर्व में भी जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा को शिकायत की गई थी लेकिन कलेक्टर महोदय का मौन धारण भी सोचनीय विषय है ।
(4) कल ही 23 जुलाई 2023 को तामिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भोडियापानी के बखारी गांव में वाटरशेड आई.डब्लू.एम.पी.विभाग द्वारा निर्माण कार्य पिचिंग करने के दौरान आदिवासी मजदूर सुखमन धुर्वे की पैर फिसल जाने से डूबकर मौत हो गई ,इस मामले पर विभाग के अधिकारियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए एवं मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की राशि दी जाने का निवेदन है।
(5)आदिवासी बाहुल्य विकास खंडों में विशेषकर हर्रई व तामिया में दर्जनों स्कूल शिक्षक विहीन हैं और एक शिक्षकिय शालाओं के शिक्षको का स्थानांतरण किया जा रहा है जो अनुचित है तत्काल इन शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था की जाए अन्यथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उग्र आंदोलन करेगी ।
इसी तरह जनजातिय कार्य विभाग छिंदवाडा जिले के छात्रावास एवं आश्रम में 5 साल से एक ही संस्था में पदस्थ अधीक्षक एवं शिक्षकों को शीघ्र हटाया जाए एवं मध्यप्रदेश के जनजाति कार्य विभाग के समस्त सहायक आयुक्त कार्यालयों में स्टाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगों को पदस्थ किया जाए यह मांग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी महामहिम राष्ट्रपति महोदय से करती है ।