दलित के चेहरे पर मैला फेंक ..

छतरपुर जिले के ग्राम बिकौरा में गत दिवस एक पटेल समाज के व्यक्ति ने दलित के चेहरे पर मैला फेंककर माहौल गर्मा कर दिया है ! पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ sc/st एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है….

प्रदेश के सीधी जिले में पिछले दिनों आदिवासी के मुंह पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करने का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि छतरपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आने से माहौल गरमा गया है। जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिकौरा में एक दिन पहले पटेल समाज के व्यक्ति ने दलित के चेहरे पर मैला फेंक दिया। दलित की रिपोर्ट पर महाराजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ sc/st एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकार बताते है कि बिकौरा में दो-तीन मजदूरों के बीच एक दूसरे के कपड़े खराब करने का सिलसिला चल रहा था। पहले एक पाल समाज के व्यक्ति ने रामकृपाल पटेल पर कीचड़ फेंक दिया। इसके बाद रामकृपाल पटेल ने पाल समाज के व्यक्ति पर मिक्चर मशीन का ग्रीस लगा दिया और इसी बीच बात आगे बढ़ गई। इसके बाद रामकुमार पटेल ने गुस्से में आकर देशराज अहिरवार के चेहरे पर मैला फेंक दिया। मामला इतना अधिक बढ़ा कि बात थाने तक पहुंच गई और महाराजपुर थाना पुलिस ने देशराज अहिरवार की रिपोर्ट पर रामकृपाल पटेल के खिलाफ धारा 294, 506 तथा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति उफानाने लगी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट किया है।  पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने भी सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के छतरपुर में एक दलित व्यक्ति के ऊपर मल लगा देने की घटना अत्यंत घृणित है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के माथे पर कलंक हैं। ऐसे कृत्यों से मध्य प्रदेश का नाम कलंकित होता है। इसके पूर्व सीधी में आदिवासी समुदाय के व्यक्ति पर पेशाब करने की घटना से भी प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा था।

मध्य प्रदेश में भाजपा के 18 साल के कुशासन में दलित और आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर है। समय आ गया है जब दलित और आदिवासियों के प्रति ऐसी मानसिकता रखने वाली सोच को खत्म किया जाए और मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों को उनका संविधानिक सम्मान दिलाया जाए….   मिडिया रिपोर्ट