देखते ही देखते दो किसानों को लील गया कुआं ..

इन दिनों किसान भाई आपनी खेती किसानी में व्यस्त है उसी के चलते वे सभी काम कर रहे जो उनकी फसलों की सेहत के लिए उपयोगी साबित हो ,परन्तु उन्हें क्या मालूम की मौत उनकी खमोसी से इन्तजार कर रही है और मौका पाते ही उन्हें लीलने में कोई कोर कसार नही छोड़ रही है ! इसी तरह का मामला आज बालाघाट में सामने आया जिसमे उनके खेत के कुएं में अचानक जहरीली गैस के रिसाव से दो किसानों की मौतहो गई । पहले एक किसान पानी की मोटर सुधारने के लिए कुएं में उतरा, उसका दम घुटने लगा। मदद के लिए एक और किसान कुएं में गया, ओए देखते ही देखते दोनों मौत के मुहँ में समा गए.. शशांक माहुले की रिपोर्ट 

बालाघाट जिले के लालबर्रा थानांतर्गत उदासीटोला ग्राम में कुएं में उतरे दो किसाने की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। दोनों किसान के खेत आपस में लगे हुए थे। पुलिस ने लाशों को बाहर निकलवाने के बाद पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

एसडीओ पुलिस बारासिवनी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम उदासीटोला से एक किलोमीटर दूर रामलाल नागेश्वर (27) का खेत था। खेत में बने कुएं में सिंचाई के लिए मोटर लगी थी। किसान दोपहर लगभग दो बजे मोटर सुधारने के लिए कुएं में उतरा। इस दौरान उसका दम घुटने लगा तो उसने मदद के लिए गुहार लगाई। मदद की गुहार सुनकर पड़ोस के खेत में काम कर रहा 50 वर्षीय जीवनलाल भी कुएं में उतर गया। कुएं में गैस के कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

जीवनलाल का जीजा भी खेत में काम कर रहा था। घटना की खबर उसने तत्काल लोगों तथा पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। शवों का पोस्टमॉर्टम कल मंगलवार को होगा।