एन.एस.यूू. आई. ने रिजल्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन ..

एन.एस.यू.आई. छिंदवाड़ा के विधानसभा अध्यक्ष निहाल सक्सेना एवं ब्लाक अध्यक्ष सोहन यदुवंशी के नेतृत्व में आज छिंदवाड़ा महाविद्यालय के कुलपति को महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम लगातार खराब आने और यूनिवर्सिर्टी का पोर्टल भी बंद पड़े रहने से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों के संबंध में ज्ञापन सौंपा ..

Nsuiएन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि पोर्टल बंद होने एवं रिजल्ट खराब होने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है ।

उन्होनें बताया कि महाविद्यालय द्वाार पहले तो छात्रों को उत्तीर्ण किया जाता है और फिर बाद में उन्हे ही अनुत्तीर्ण घोषित किया जाता है इससे छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं ।

श्री ठाकुर ने बताया कि कुलपति महोदय से यूनिवर्सिटी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर कई बार चर्चा हुई परंतु उन्होनें लाचारी व्यक्त करते हुये बजट का अभाव एवं स्टाफ की कमी बतायी और वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति भी नहीं होने की बात करते हुये कहा कि एकमात्र कुलपति क्या कर सकेगा,

उन्होनें बताया कि हम प्रशासन से लगातार बिल्डिंग एवं स्टाफ की मांग कर रहे हैं परंतु प्रदेश शासन से कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण जिले के छात्र-छात्रायें परेशान हैं । एन.एस.यू.आई. ने चेतावनी दी है कि छात्रों की समस्या का निराकरण नहीं होने पर जिला स्तर पर उग्र आंदोलन एवं प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया जायेगा जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी ।

इस अवसर पर अजय सिंह ठाकुर, गौरव मोनू ठाकुर, नावेद खान, निहाल सक्सेना, समर्थ मैद, इमरान अली, सोहन यदुवंशी, अंसार मंसूरी, अंशुल शर्मा, पियूष शर्मा, मिन्टू प्रजापति, अर्पित तिवारी, गगन ठाकुर, जैद रजा, बंटी पटेल, मोन्टी खान, लकी शर्मा, दिलीप यदुवंशी, विवेक यदुवंशी, राजा वर्मा, अभिषेक नागवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।