प्रदेश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल ..

कोरोना की आहट को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है ! प्रदेश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें अस्पतालों में बेड, दवाईयों, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच की जाएगी। ताकि यदि कोरोना की लहर आती है तो कमियों को पहले ही ठीक रहकर तैयार रहा जा सकें। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया अस्पताल में तैयारियों देखेंगे..

कोरोना की आहट को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। सीएम शिवराज के निर्देश के बाद आज प्रदेश के सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की जाएगी।अस्पतालों में बेड, दवाईयों, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच की जाएगी। ताकि यदि कोरोना की लहर आती है तो कमियों को पहले ही ठीक कर तैयार रह जा सकें। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेंगे।

ज्ञात हो कि चीन में कोरोना के वैरिएंट बीएफ.7 का कहर जारी है। इससे संक्रमित केस भारत में भी मिल चुके है। हालांकि अभी मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और सभी अस्पतालों में तैयारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनता से भी अपील कर कोरोना से बचाव के व्यवहार का पालन करने को कहा है। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने और बूस्टर डोज नहीं लगाने पर लगवाने को कहा है।