Kvs का 69 वा स्थापना दिवस धूमधाम ..

छिन्दवाडा/शिवपुरी :- आज देश भर में संचालित हो रहे केन्द्रीय विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 59 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकाल के चलते औपचारिक रूप सीमित छात्र छात्राओं को विद्यालय बुलाकर ओपचारिक्ताये पूरी की गई ! इसी तारतम्य में धरम टेकरी स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की तरह केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी शिवपुरी में  केंद्रीय विद्यालय संगठन का 59 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारियों को प्राचार्य उप प्राचार्य व् प्रधान पाठक सहित समस्त शिक्षको की उपस्थिति में संकल्प दिलाया कि सभी कर्मचारी भारत को एक सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र बनाने एवं देश को उन्नति के चरम शिखर पर प्रतिष्ठित करने के लिए अपने कर्तव्यों का सत्य निष्ठा से पालन करेंगे एवं अपने कार्यों तथा देश सेवा द्वारा देशवासियों के हृदय में देश भक्ति तथा सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों के प्रति श्रद्धा भाव उत्पन्न करेंगे ।

संकल्प दिलाने के पश्चात कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा की बिंदु बिंदु से सागर का निर्माण होता है यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करें तो संस्था, समाज व राष्ट्र उन्नत के चरम शिखर पर पहुंचता है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना भारत सरकार द्वारा 15 दिसंबर 1963 को केंद्रीय सरकार के स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों के पाल्यो के विद्यालयी शिक्षा समान रूप से पूरे देश में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई । वर्तमान में पूरे देश में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 1248 है तथा केंद्रीय विद्यालय ने उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया है ।