इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन छिन्दवाड़ा में..

छिन्दवाड़ा जिले के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा दिनांक 03 अप्रैल से 08 अप्रैल 2023 तक ITF World Tennis Masters Tour MT100 Tournament का आयोजन प्लेटो क्लब छिन्दवाड़ा मिला है ! इस आयोजन में देश के साथ-साथ विश्व के सभी ख्यातिनाम टेनिस खिलाड़ी भाग ले रहे है ….

यह प्रतियोगिता शहर के ह्रदय स्थल बड़वन में स्थित प्लेटो क्लब आयोजित होने जा रही है। प्लेटो क्लब जिले का बहुत पुराना और प्रतिष्ठित क्लब है , जिसकी स्थापना सन् 1919 में हुई थी ! इस आयोजन को लेकर  क्लब का प्रत्येक सदस्य उत्साहित और गौरान्वित महसूस कर रहै है।

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन वर्ल्ड टेनिस व्हील चेयर टेनिस और बीच टेनिस की गर्वनिंग बॉडी है। जिसकी स्थापना सन् 1913 में 12 देशों के नेशनल टेनिस एसोसियशन के द्वारा की गई थी।

सन् 2016 के आंकडो के अनुसार अब तक 211 देश और 06 रीजिनल एसोसियशन को इसकी सदस्यता प्राप्त है। इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 20 प्रतियोगी भी हिस्सा ले रहे है

आयोजन समिति में क्लब के अध्यक्ष गुरजीत सिंह बेदी के मार्गदर्शन में क्लब के सचिव राजकुमार तनेजा टूर्नामेंट डायरेक्टर मिलिंद मनगटे टूर्नामेंट क्वाडिनेटर करमजीत सिंह परमार टूर्नामेंट सचिव कमल कुमार अहिल्या के कांधों पर है। इसके सफल आयोजन के लिए क्लब के सभी साथी दिन रात जुटे हुए है ! इस गौरान्वित क्षणों के लिए सभी खेलप्रेमी और जिले के टेनिस खिलाडियो ने इस प्रतियोगिता के सफल होने की शुभकामनाये प्रेषित की है।