प्रदेश में घुमड़ने लगे है चुनावी बादल ..

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की दस्तक राजनैतिक गतिविधियों में आई हलचल से महसूस की जाने लगी है ! प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजनैतिक दलों के मजमे और पंचायते सजने लगी है ! प्रदेश की 46 आदिवासी सीटों पर दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों की नज़रे जमी हुई है! इन सीटों पर काबिज होने की चाह में भाजपा के दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बालाघाट आ रहे हैं। श्री शाह यहां वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद गौरव यात्रा का शुभारंभ करने के बाद  बालाघाट में रोड शो में हिस्सा लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल व शहडोल का दौरा करेंगे। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 जून को प्रदेश आएंगे ….शशांक माहुले की रिपोर्ट 

बालाघाट में आज शाह का डेढ़ किमी लंबा रोड शो
गृहमंत्री शाह का रोड शो बालाघाट शहर के जय स्तंभ से डॉण् अम्बेडकर चौराहा और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर लंबे मार्ग में होगा। इसके बाद शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। जिले की 700 ग्राम पंचायतों से लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। शाह के दौरे के बाद 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के बाद शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा 26 जून को और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारों द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण की योजनाएं, पार्टी नेतृत्व पर विश्वास और संगठन की ताकत के बल पर हम प्रदेश में अबकी बार 200 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे। हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास करते हैं और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रहे हैं। इसलिए भाजपा 2023 में मध्यप्रदेश में इतिहास बनाने का काम करेगी।