‘चेतना’ अभियान के तहत चौरई पुलिस स्कूली बच्चों के बीच..

चौरई //  अपराधों एवं महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम तथा उनकी सुरक्षा को देखते हुए लोगों में जनजागृति लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मातृशक्ति के सम्मान के इस पावन पर्व शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आगामी 04 अक्तूबर तक प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान “चेतना” चलाया जा रहा है ।

पुलिस आयुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध /मुख्यालय) द्वारा मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों की रोकथाम व महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही के साथ ही लोगों में इस संबंध में सामाजिक चेतना व जन जागरूकता की भावना लाने के लिये कार्यवाही हेतु पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पी. एस. बालरे के मार्गदर्शन में उक्त चेतना अभियान मे थाना प्रभारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा’उप निरीक्षक सावित्री बघेल के साथ पुलिस टीम विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर कैडेट्स एवं विघार्थियों को मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों एवं बच्चों के अपहरण आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर रहे है।