कार्टूनों ने किया योगाभ्यास ..

मशहूर कार्टून चैनल निकलोडियन में आने वाले मोटू पतलू ने जब योग के कठिन आसनों का प्रदर्शन किया तो हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हुआ। 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह के लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू की जोड़ी भी संस्कारधानी पहुंची….

जबलपुर नर्मदा तट गौरी घाट में सैकड़ों बच्चों के साथ मोटू पतलू ने भी योग के कठिन आसनों का प्रदर्शन किया और बच्चों से आह्वान किया कि अगर खुद को स्वस्थ रखना है तो योग से नाता जोड़ना होगा। इस दौरान कभी नर्मदा नदी में नाव पर तो कभी तट पर प्रतिभागी बच्चों के साथ मोटू पतलू की जोड़ी ने योग का अभ्यास किया।

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश का मुख्य आयोजन इस बार संस्कारधानी जबलपुर में होने जा रहा है इसके लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और जिला प्रशासन के द्वारा निकलोडियन चैनल में प्रसारित होने वाले मोटू पतलू सीरियल की हिट जोड़ी मोटू पतलू को भी बुलाया गया है। चिकित्सकों ने बच्चों से अपील की है कि अगर वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तो बीमारियों से हमेशा के लिए बचे रहेंगे ….जबलपुर से सुरभि तिवारी