नाराज पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ICU में …

मध्य प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा में असंतुष्ट के स्वर अब बगावत में तब्दील हो गए हैं ! दोनों ही पार्टी के नेता टिकट न मिलने पर बगावत कर दूसरे राजनीतिक दल का दामन थाम रहे हैं या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ताल-ठोक मैदान में उतरने की तैयारी में जुड़ गए हैं ! मौजूदा परिस्थितियों में प्रदेश में हो रहा है विधानसभा चुनाव की तस्वीर में नए-नए रंग देखने को मिलेंगे ,यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनीतिक दल अपने बागी प्रत्याशियों को किस तरह मना पाते हैं ….

पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को आज दिल का दौरा पड़ गया है। भोपाल दक्षिण विधान सभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार थे ! वे सेकंड स्टॉप क्षेत्र में पार्टी मीटिंग में थे। उसी समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। मोजूद कार्यकर्ता उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। गुप्ता का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है। जानकारी के अनुसार गुप्ता को दो ब्लॉकेज निकले हैं। डॉक्टरों ने स्टंट डाले हैं। गुप्ता की तबीयत अब पूरी तरह खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे 2018 में वे मंत्री पीपी शर्मा के सामने चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था ! भारतीय जनता पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। भाजपा ने उनके स्थान पर भगवान दास सबनानी को यहां से प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने पर उमाशंकर गुप्ता नाराज चल रहे थे। उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पर पहुंचकर विरोध भी जताया था। इसके साथ ही उनके समर्थन में कई पार्टी वर्कर ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था। भाजपा प्रत्याशी सबनानी जब गुप्ता से मिलने पहुंचे थे तो उन्होंने असंतोष के चलते उनसे भी मुलाकात नहीं की थी।

पूर्व मंत्री गुप्ता की तबियत बिगड़ने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। उनके समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। बीजेपी के भी कई बड़े लीडर उन्हे देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।