8 माह पूर्व मृत व्यक्ति को देवलोक पहुंच लगा दी वैक्सीन ….

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खुली पोल , देवलोक में जाकर वैक्सीन लगाने लगा विभाग . 8 माह पूर्व मृत व्यक्ति को लगा दी आज वैक्सीन ….टारगेट पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग नित्य नए-नए कारनामों को अंजाम दे रहा है ? इनके कारनामों पर जिला प्रशासन की नजर तक नहीं है !जिले के वरिष्ठ अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं  इतना सब कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लेना यह प्रदर्शित करता है कि इन सब के पीछे जिला प्रशासन की नजरें इनायत हैं ? 

छिंदवाड़ा /अम्बाड़ा परासिया निवासी गणेश साहू के परिजनों ने बताया कि उनके चाचाजी की मृत्यु कोरोना बीमारी के दौरान विगत् 8 माह पूर्व दिनांक 28.04.2021 को ही हो चुकी है, जिन्हे पूर्व में 7 अप्रैल 2021 को पहला टीका लगा था । परंतु स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आज सामने आयी जब उनके परिजनों के मोबाईल पर स्व. गणेश साहू को आज दिनांक को स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी सारिका वासनिक द्वारा ग्राम कुण्डालीकला में सेकेण्ड डोस लगने और दोनों वैक्सीन पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है ।

अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह से अपनी वाहवाही लूटने और वेक्सीन का टारगेट पूर्ण करने के स्वर्गलोक पहुंचकर टीका लगाना प्रारंभ कर दिया है । प्रशासन को ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिये ।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब स्वास्थ्य विभाग के फर्जीवाड़े की पोल बेपर्दा हुई ! इसके पहले भी कई मामले उजागर हो चुके हैं ! बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी बड़ी बेशर्मी के साथ कारनामों को अंजाम देने में निरंतर जुटे हुए हैं