79 नग अवैध सागौन लकड़ी सहित चोर धराये ..

वनवृत छिंदवाडा इन दिनों सुशुप्त अवस्था में है सीधे सीधे कहा जाए तो यहाँ लकड़ी चोरो का अधोषित राज है ! कहने को तो यहाँ तीन-तीन  वनमंडलाधिकारी है ! परन्तु जहाँ (दक्षिण वन मंडल) के वन रक्षको ने लकड़ी चोरों को पकड़कर साहस का काम किया है वाकई ये तारीफे कविल है ! इसी तरह विभाग के जमीनी स्तर के सिपाहियों की बदौलत ही यहाँ की वन सम्पदा सलामत है ,वरना ऊँचे ओहदे के अधिकारियों को तो इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है ! प्रभारी dfo शादी करने गए थे और जिनके पास तीन-तीन डिविजन का चार्ज था उन्हें आफिस की कुर्सी तोड़ने और अपने लेपटॉप पर गेम खेलने से फुरसत नही है !

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक महोदय नौकरी के अंतिम पड़ाव में Ccf ,Dfo,Sdo सहित रेंजारी कर रहे है ,साहब रात में तीन-तीन बजे दुसरे डिविजन के Sdo की ड्यूटी लगाकर डिप्टी रेंजरो की लोकेशन तलाशते रहते अपने दिन-रात काट रहे है क्योंकि चांदी की चमक के सामने सब कुछ फीका जो है ? सब कुछ भगवान् भरोसे चल रहा है खैर ….

दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत की जा रही रात्रि गश्त के दौरान उप मंडल अधिकारी सौसर प्रमोद चोपड़ा के मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र कन्हान अंतर्गत वन विभाग की टीम ने सागौन बल्ली अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

कल देर रात्रि में वन परिक्षेत्र कन्हान में स्थानीय कर्मचारी द्वारा घोटी से भुडकुम मार्ग पर रात्रि गश्त की जा रही थी । रात्रि गश्त के दौरान लगभग 12:00 बजे भूड़कुम से घोटी मार्ग पर एक ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिया जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने रोका । ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर उसमें अवैध सागौन 79 नग 1.776 घन मीटर लकड़ी पाई गई ।
ट्रैक्टर सहित वनोपज अपराधी शुभम पिता सुखदेव बोर्डे निवासी ग्राम घोटी एवं पवन पिता जयदेव डोबने निवासी ग्राम घोटी को गिरफ्तार किया गया । श्री प्रवेश तिवारी वनरक्षक द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
इस कार्यवाही में पवन भकने वनरक्षक , संजय सौलाखें वनपाल सवर्णी , राजवीर सिंह जाटव वनरक्षक एवं राहुल जयसवाल वनरक्षक, फरहान अहमद सिद्दीकी वनरक्षक का विशेष योगदान रहा ..