15 लोगों घायल , वहीं एक महिला की मौत ..

कल रात को सिमरोल के आगे भेरु घाट पर एक वाहन को बचाने के चक्कर में आयशर वाहन का संतुलन बिगड़ा और वाहन खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को खाई से निकाला और दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया..

इंदौर के समीप भेरुघाट पर कल देर रात एक सड़क हादसा हो गया। नर्मदा जयंती पर स्नान करने जा रहे 35 यात्रियों से भरा आयशर वाहन घाट की घाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गया और खाई में जा गिरा। इस हादसे में 15 लोगों घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है।

कल देर रात सिमरोल के आगे भेरु घाट पर एक वाहन को बचाने के चक्कर में आयशर वाहन का संतुलन बिगड़ा और वाहन खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को खाई से निकाला और दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर कलेक्टर टी इलैया राजा भी पहुंच गए और उन्होंने घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों की हालत गंभीर है। चार यात्रियों के हाथ और पैर की हड्डी टूटी है। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने  बताया कि घायलों को उपचार जारी है। सभी यात्री नर्मदा जंयती पर स्नान करने के लिए अेांकारेश्वर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

इंदौर खंडवा मार्ग को फोरलेन करने का काम जारी है और घाट सेक्शन में भी निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे है। चार माह पहले भी एक यात्री बस खाई में गिर गई थी और छह यात्रियों की मौत हो गई थी। घाट पर निर्माण कार्य के कारण कई बार यातायात भी बाधित होता है। कई बार भारी वाहनों को धामनोद की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है ..मिडिया रिपोर्ट