108 जैन बंधुओं ने की तीर्थराज की सामूहिक वन्दना ..

आत्म साधना एवं धर्माराधना के पवित्र उद्देश्य से विश्व शांति की मंगल भावना को लेकर जैन साधक त्यागी व्रतियों के मंगल सानिध्य में 108 श्रावक श्राविकाओं ने सकल जैन समाज की आस्था का प्रतीक शाश्वत सिद्ध क्षैत्र तीर्थराज श्रीसम्मेद शिखरजी की पांच दिवसीय तीर्थ यात्रा का आयोजन कर जिन शासन की मंगल प्रभावना सहित साधर्मी वात्सल्य का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
जिन शासन सेवक दीपकराज जैन ने बताया कि तीर्थराज सम्मेद शिखरजी की 5 दिवसीय पावन यात्रा कराने जा सौभाग्य संघपति श्रीमती निधि मनोज जैन मंटू भैया कुंडा वाला परिवार जबलपुर को प्राप्त हुआ। जिनकी पवित्र भावना से ही इस मंगलमय यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें छिन्दवाड़ा सहित जबलपुर, सतना, सिवनी, रायपुर, सिलवानी, भोपाल, विदिशा, दमोह, सागर, अमरवाड़ा, लोधीखेड़ा आदि स्थानों से 108 जैन बंधुओं सम्मिलित हुये।
मंदिर विधि का हुआ आयोजन :- यात्रा संघ द्वारा शिखरजी में स्थित श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में बाल ब्रह्नचारी बसंतजी महाराज, बाल ब्रह्मचारणीय डॉ. आरती बहनजी, ब्र. सरोज बहनजी, ब्र. बिंदश्री सहित समस्त श्रावकगणों ने भक्ति भाव पूर्वक संगीतमय मंदिर विधि का आयोजन कर देव – शास्त्र – गुरु भगवंतों का गुणानुवाद किया। इस अवसर पर यात्रा संघ द्वारा 3 लाख रुपये की राशि क्षैत्र के विकास हेतु दान में दी गई।
सिद्ध क्षैत्र की सामूहिक वन्दना की :- पोष कृष्ण एकादशी के शुभ दिन 1008 श्री चन्द्र प्रभु भगवान एवं श्री पार्श्वनाथ भगवान के मंगलकारी जन्म एवं तप कल्याणक पर 108 श्रावकगणों ने मंगलगान के साथ जय घोष करते हुए 27 किलोमीटर में बसे पर्वतराज सिद्ध क्षैत्र सम्मेद शिखरजी सहित तलहटी में बसे समस्त दिगम्बर जिनालय एवं चैत्यालयों की पैदल वन्दना कर विश्व शांति की मंगल भावना से जिन शासन की मंगल प्रभावना की। यात्रा संघ के सदस्यों ने गुणायतन में 108 प्रमाण सागरजी महाराज से भी भेंट कर शंका समाधान किया एवं कुन्दकुन्द नगर में बाल ब्रह्मचारी पण्डितश्री सुमतप्रकाशजी के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया और नूतन वर्ष 2022 का आत्मीय अभिनन्दन किया।
ये रहे सौभाग्यशाली परिवार :-  यात्रा संघ में सर्वश्री अंकुशकुमार, अरविंदकुमार, संतोषकुमार, नीराजकुमार भाईजी परिवार, राकेशकुमार, मनोजकुमार, स्वतंत्रकुमार बाबूसाव परिवार, श्रवणकुमार, राजेशकुमार, अशोककुमार, संजयकुमार, कमलेशकुमार, अरूप जैन कुंडा वाला परिवार, स्वामी अनादि अनन्त ओशो परिवार सहित जिनेन्द्र जैन, सुभाष जैन, दीपकराज जैन, अरविंद जैन, प्रवीण जैन, मनीष जैन, नवीन जैन, अनुभव जैन, अमित जैन, सुमित, मोहित, रोहित, रोमिल, सयंम, आकाश, नैतिक जैन, साहिल, यशराज जैन, आभाष, भव्य जैन, सर्वज्ञ जैन सहित बड़ी संख्या युवा मण्डल, महिला मण्डल, बालिका मण्डल सम्मिलित हुआ। सभी ने सफल एवं सुखद मंगलमय तीर्थयात्रा की सराहना कर संघपति श्रीमती निधि मनोज जैन मंटू भैय्या के शुभ भावों की कोटिशः अनुमोदना कर भविष्य में भी सामूहिक तीर्थयात्रा करने का संकल्प लिया।