स्कूली बच्चों ने जाना पर्यावरण संतुलन का महत्व ..

वन वृत छिंदवाडा द्वारा ईको पर्यटन विकास बोर्ड 2021-22 अवधारणा पर स्कूली विद्यार्थियों में वन एवं वन्य प्राणी के बारे में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से अनुभूति कैम्प का आयोजन  पूर्व वन मंडल सामान्य पूर्व वनपरिक्षेत्र बटकाखापा के पर्याटन स्थल मृगन्नाथ मे एक दिवसीय अनुभूति कैम्प का आयोजन किया गया । अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर श्री के के मिश्रा ने वन भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं को जंगल में पाये जाने वाले पशु पक्षियों जंगली जानवरों के जीवन के तथा उनका हमारे जीवन में महत्व तथा औषधि पौधे का महत्व पूर्ण जानकारी दी ..

शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय के शिक्षक महेंद्र साहू मृगन्नाथ पर्याटन स्थल की जानकारी दी मोहन साहू मास्टर ट्रेनर द्वारा जंगल की सुरक्षा जैव विविधता के बृक्षो से होने वाले फायदे पर छात्र छात्राओं को अवगत कराया। विद्यार्थियों को जंगल भ्रमण विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों के पदचिन्ह के आधार पर पहचान करने का तरीका भी बताया गया। कार्यक्रम में वन्य प्राणी संरक्षण तथा वनों के संवर्धन के लिए प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर चित्रकला भी संपन्न हुई।

अनुभूति कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रज किशोर यादव वन रक्षक, चन्द्रसिह वर्मा,विशराम डेहरिया,सुमित धुरवे, रामकिशीर भारती, जगदीश मसकोले धनीराम इवनाती पर धनपालशाह पनद्राम ताराचंद बट्टी, राम प्रसाद भारती लक्ष्मी नारायण वन पाल बटकाखापा आदि का विशेष सहयोग रहा। अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय हाईस्कूल अंडोल प्रीति डेहरिया, दिमाकचंद डेहरिया, पवन डेहरिया,रंजीत राव जीते ललित सिंगारे शासकीय शासकीय हाईस्कूल बांका लगभग 120 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता दी। कार्यक्रम के अंत मे छात्र छात्राओं अनुभूति कार्यक्रम मे सहभागिता प्रमाणपत्र वितरण किया गया।