कोरोना के कहर में खाकी की मार ..

कोरोना संक्रमक से बचाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलो में प्रशासन की अच्छी पहल ….

छिन्दवाडा :- प्रदेश के विभिन्न जिलो में सम्पूर्ण लॉक डाउन से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनता को कोई परेशनी न हो इसके लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम किये जा रहे है , वहीँ छिन्दवाडा जिले के लोगो का दुर्भाग्य ही कहेंगे की यहाँ व्यवस्था बनान तो दूर लोग पुलिस के कोप का शिकार हो रहे  है ?यहाँ पुलिस लोगो को देखते ही गन्दी गन्दी गलियाँ देते हुए बिना पूछे ही बेवस और लाचार लोगो पर लाठियां भांज रही है , जनता छोटी छोटी चीजों के लिए मोहताज हो रहे है ? आज दुसरे ही दिन लोगो के सब्र का बांध उनके गुस्से से छलकने लगा है ? पत्रकारों , बुधिजिवियो द्वार वरिष्ठ अधिकारियो का ध्यान पुलिस के रवैये को लेकर आक्रष्ट कराया गया है , आगे वक्त बतायेगा की इसमे कितना सुधार होता है ? नही तो आने बाले दिनों में स्थिति बिस्फोटक हो सकती है….
*नागौद एसडीएम दिव्यांक सिंह ने उचेहरा और नागौद में दुकानों में सोशल डिस्टेंस फार्मूले को कराया लागू। दुकानों के बाहर बनवाये गए घेरे

*सभी सब्जी मंडी में लोगों के बीच में गोला बनाकर बढ़ाई 2 मीटर की दूरी ,अब नही फैलेगा मंडियों में कोरोना का संक्रमण

*मंदसौर – कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए, इसका संक्रमण अधिक से अधिक लोगों तक न फैले, इसके लिए सभी सब्जी मंडियों में लोगों के बीच में कम से कम 2 मीटर की दूरी हो, इसके लिए गोला बनाकर लोक इसमें खड़े है। ओर दूर खड़े होकर सब्जियां ले रहे है। अत्यावश्यक सेवाओं को निर्बाद्ध रखें – कलेक्टर
कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन की अवधि में भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का सख्ती से पालन करायें। गाईड लाईन में आम व्यक्तियों के लिये जरुरी सामग्री और सेवाओं को प्रतिबंध से छूट प्रदान की गई है। अत्यावश्यक सेवाओं को जनता तक निर्बाद्ध रुप से पहुंचाने का प्रयास किया जाय। सार्वजनिक स्थलों या किसी भी स्थान पर भीड़भाड़ बिल्कुल नहीं होने दें। सब्जी मण्डी, दुकानों एवं दवा विक्रेता, हॉस्पिटल, राशन वितरण या आउटलेट में व्यक्तियों के सम्पर्क में सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के प्रयास सुनिश्चित किये ।

*शिवपुरी में दूध व सब्जी विक्रेताओं ने घर-घर जाकर बेचा सामान ,डोर टू डोर सामान बेचने का प्रबंध किया प्रशासन ने

शिवपुरी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। जिले में पूरी तरह से लॉक डाउन है। आज शिवपुरी शहर में लोगों को डोर टू डोर दूध व सब्जी देने के लिए विक्रेता पहुंचे। प्रशासन ने कल दुकानदार व व्यापारियों की एक बैठक लेकर यह निर्देश दिए थे। शहर में आज ठेले से सब्जी फल वार्डवार घर-घर जाकर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक बेचने के लिए समय निर्धारित किया गया है। सब्जी विक्रय करते समय सब्जी विकेता ठेला चालक हाथ में गिलब्ज एवं मुंह पर मास्क पहनकर ही सब्जी विक्रय करेगा। साथ ही एक बार में घर का एक व्यक्ति ही सब्जी लेने आएगा। कलेक्टर व एसपी ने लोगों से घरों में रहने की बात कही। आम लोग भी प्रशासन की यह बात मान रहे हैं।

समाजसेवी जिनेश जैन ने किया पुलिस बल और अन्य कर्मचारियों को मुफ्त चाय का वितरण :- समाजसेवी जिनेश जैन ने लॉकआउट के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और कर्मचारियों को पिलाई चाय, चाय का वितरण सुबह 7:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक जारी रहेगा।

सतना में भी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने बनाये जा रहे हैं घेरे, इसी तरह नीमच सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस :-

उमरिया जिले के सभी नागरिकों, दुकानदारों से यही आग्रह है कि आप भी इसी तरह ही दूरी बनाकर अपने कार्य करें । जिले में अति आवश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति बनाये रखने के लिए प्रशासन तत्पर है। आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के दौरान इस प्रकार दूरी बनाकर नागरिक एवम दुकानदार स्वयं संक्रमण से बच सकते हैं। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क की उपलब्धता बनाये रखने हेतु कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से व्यवस्था की गई है। मास्क की कीमत 10/- तय की गई है। मास्क उमरिया में काली मंदिर यातायात थाने के पास नगरपालिका के थैला बैंक की गुमटी में प्रतिदिन 11 से 04 बजे विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।

दमोह से डा अनिल जैन , नीमच से दिनेश प्रजापति ,सतना से लाल बहादुर तिवारी ,शिव पूरी से रंजीत गुप्ता ,पन्ना से दिलीप शर्मा के साथ मंदसौर से दीपक शर्मा की रिपोर्ट