सामूहिक पूजन कर निकाली शोभायात्रा ….

भक्ति भाव से मनाया तीर्थंकर महावीर निर्वाण महोत्सव  , सामूहिक पूजन कर शौभायात्रा निकाली …
कार्तिक कृष्ण अमावश्या के शुभ दिन प्रातः काल की मंगल बेला पर धर्म नगरी छिन्दवाड़ा के समस्त दिगम्बर जिनालय एवं चैत्यालय अहिंसा के प्रणेता एवं जियो और जीने दो के उदघोषक वर्तमान शासन नायक 1008 तीर्थंकर महावीर भगवान के साथ गौतम स्वामी की जयकारों से गुंजायमान हो उठे। महा – मंगलमय प्रसंग था श्री वीर प्रभु के 2548 वें निर्वाण उत्सव एवं गौतम स्वामी के केवलज्ञान उत्सव पर आयोजित मंगलकारी महोत्सव का जिसे सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं सर्वोदय अहिंसा ने भक्ति भाव पूर्वक मनाया।
सामूहिक पूजन किया – अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में मण्डल एवं फेडरेशन के श्रावक – श्राविकाओं ने भक्ति भाव पूर्वक वीतरागी देव – गुरु – शास्त्र पूजन, तीर्थंकर महावीर पूजन, गौतम स्वामी पूजन के साथ निर्वाण काण्ड पड़कर मोक्ष कल्याणक का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया।
शौभायात्रा निकाली – 2548 वें निर्वाण महोत्सव की खुशी में जिन शासन सेवकों ने भजन मंडली के मंगलगान करते हुए नगर के समस्त जिनालय एवं चैत्यालयों की वंदना कर निर्वाण लाडू चढ़ाया और सकल जैन समाज सहित जिले वासियों को तीर्थंकर महावीर निर्वाण महोत्सव दीपावली महापर्व एवं श्री वीर निर्वाण संवत 2548 के मंगलकारी शुभारंभ की हार्दिक बधाई सहित शुभकामनाएं दी।
मिष्ठान एवं गर्म कपडों का किया वितरण – निर्वाण महोत्सव सहित शुभ दीपावली पर मण्डल के अध्यक्ष शांतिकुमार पाटनी, मंत्री अशोक वैभव, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, फेडरेशन उपाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, प्रकाश अहिंसा, गुल्लूपाटनी, संजय कौशल, अर्पण जैन, वर्धमान जैन, विवेक जैन सहित अन्य सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच दिवाली की खुशियां मनाई और उन्हें मिष्ठान एवं गर्म कपड़ों का वितरण कर निर्वाण महोत्सव की शुभकामनाएं दी।