बीते 24 घंटे में 9305 नए मामले 9 की मौत ..

प्रदेश में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। लगातार कुछ दिनों से रोजाना 8 हजार से ज्यादा केस मिल रहे है। बीते 24 घंटे में 9305 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है! इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 63 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 9 की मौत दर्ज की गई है। इसके पहले लगातार 3 दिन 8-8 मौते दर्ज की गई है।वर्तमान में संक्रमण दर 12.00% के आसपास और रिकवरी रेट 90.81% बना हुआ है।

आज मिले आंकड़ों  के मुताबिक़  9305  नए कोरोना पॉजिटिव में से इंदौर में 1784, भोपाल में 1936, जबलपुर में 662, सागर-दतिया में 115- 115, ग्वालियर में 228, सीहोर में 300, विदिशा में 253, होशंगाबाद में 199, बैतूल में 181, बालाघाट में 178, धार में 173, उज्जैन में 164, रायसेन में 160, खरगोन में 154, कटनी में 159, रीवा में 151, सिवनी में 131, रतलाम में 120, सागर में 115, दतिया में 115, छतरपुर में 110, खंडवा में 109 और सीधी में 102  छिंदवाडा में 77 बाकी अन्य जिलों से मिले है।इसके साथ ही 9 मौते दर्ज की गई है, इंदौर में 6, उज्जैन, रतलाम और रायसेन में 1-1 मौत रिपोर्ट की गई है। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 63, 227 हो गई है।

कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के एक्टिव केस तीन दिन से लगातार घट रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं। स्कूल खोलने के संबंध में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जाएगा और फिर आगे निर्णय लिया जायेगा। विशेषज्ञों से भी सलाह ली जायेगी। पूरा विचार-विमर्श करने के बाद ही स्कूल खोले जायेंगे।