बारातियों पर चढ़ी बस ,एक बाराती की हुई मौत 5 घायल….

एक कहावत है कि जब-जब जो जो होना है तब-तब वह होता है ! देखते ही देखते खुशियां मातम में तब्दील हो गई !मामला कुछ ऐसा हुआ की

बैतूल- इंदौर नेशनल हाईवे पर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खेड़ी सावली गढ़ के पास मोड़ी ढाना के पास बरातियों पर अनियंत्रित बस चढ़ गई जिसमें एक बाराती की मौत हो गई एवं 5 बाराती घायल हुए है |
कोतवाली टी आई रतनाकर हिंग्वे ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 9 बजे के करीब खेड़ी सावलीगढ़ के पास मोड़ी ढाना के समीप सड़क से बारात जा रही थी ! इसी दौरान भैंसदेही की ओर से बैतूल आ रही महाकाल बस अनियंत्रित होकर बरातियों पर चढ़ गई!

इस हादसे में 5 बाराती गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। सूचना मिलने पर 100 डायल मौके पर पहुँची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि हादसे में 5 बाराती गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 3 को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां गुड्डू पिता इस्माइल उइके (45) निवासी घोड़ाडोंगरी को मृत घोषित कर दिया गया। इनके अलावा सुरेंद्र धुर्वे और शोभराम मवासे का इलाज किया जा रहा है। इनमें शोभाराम मवासे के वन विभाग में डिप्टी रेंजर होने की जानकारी मिली है।
घायलों को बैतूल के संजीवनी, राठी अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है