बापू की शिष्या पुष्पा बेन का नागरिक सम्मान….

न्यूज़ पांढुर्णा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ सेवा कार्य में हाथ बटाने वाली उनकी शिक्षा सुश्री पुष्पा बेन देसाई पांढुर्णा पहुंची। स्थानीय नगरपालिका के टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के बल पर बिना तलवार भाले का उपयोग किए हमारे भारतवर्ष को आजादी दिलाई। मैं 18 साल की उम्र उनके साथ हुई वर्धा और अन्य आश्रमों में उनके द्वारा बताए अनुशासन के अनुरूप सेवा कार्य का रास्ता चुना। आजादी के बाद नागपुर के पास स्थित टाकली में भंसाली आश्रम की स्थापना कर स्कूल छात्रावास और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के माध्यम से आज तक आम लोगों के साथ जुड़ी हूँ ….उमेश पाल 

नगरपालिका के टाउन हॉल में शहर के वरिष्ठ पत्रकार उमेश पाल ऐतश कॉलेज के संचालक विवेक राउत और नगर पालिका के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के संयुक्त तत्वाधान में बापू की शिष्या पुष्पा बेन का नागरिक सम्मान किया गया उन्हें सम्मान पत्र के अलावा शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक निलेश उइके, नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, नागपुर यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर डॉ कैलाश कड़ु, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री एडवोकेट वैशाली महाले, राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश मंत्री तरुण जैन ,नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण भोंसले, प्रतिपक्ष नेता ताहिर पटेल और अतश एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष इंदुमती राउत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
स्थितप्रज्ञ पुस्तक का हुआ विमोचन :- इस समारोह में माताजी सुश्री पुष्पा बेन देसाई ने प्राचार्य विवेक राउत द्वारा लिखित पुस्तक स्थितप्रज्ञ का विमोचन किया ।नागपुर विद्यापीठ के सीनेट मेंबर डॉ कडू ने इस पुस्तक के संबंध में उपस्थित जन समूह को जानकारी दी।महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य वैशाली महाले में माता जी के जीवन दर्शन की जानकारी दी। वरिष्ठ कवि तरुण जैन ने मंच संचालन करते हुए इस गरिमामय समारोह को संचालित करवाया। इस अवसर पर शहर के अनेक नागरिक उपस्थित थे । यहां माताजी ने पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले रंजिता नाशीने,रहततुल्ला खान,वैशाली सोनकुवर, गणेश भदे,शिक्षकों को गांधी कर्मवीर पुरस्कार से भी सम्मानित किया

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण :- इस समारोह के पूर्व बापू जी की शिष्या सुश्री पुष्पा बेन देसाई ने गुजरी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।यहां हम फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाग लेते हुए अपने अनुभव बताए ।इसी दौरान हम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पांढुर्ना को जिला बनाओ और कामठी कला जलाशय को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की। सदस्यों के अनुरोध पर माताजी ने उनके रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी किए।