प्रदेश में कोरोना ब्लाष्ट , 22 नए केसों की पहचान ,एक्टिव केसों की संख्या 104 ….

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर प्रदेश के 51 जिलों में वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर जारी है वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की दस्तक प्रदेश में तेजी से अपने पैर पसार रही है ! पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22 नए केस मिले हैं। जिनमें इंदौर के 13, भोपाल के 5 और शेष केस अन्य जिलों से है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में आज को बड़ा कोरोना ब्लाष्ट हुआ है। आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसमे से 13 कोरोना पॉजिटिव तो सिर्फ इंदौर से ही मिले है, इसमें 7 युवा भी शामिल है।  इससे 2 महीने पहले महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित मिले थे। वही 5 भोपाल से है। इसके बाद  एक्टिव केसों  की संख्या 100 पार हो गई है। इन आंकड़ों के बाद संक्रमण की दर बढ़कर 0.04 प्रतिशत हो गई है, हालांकि रिकवरी रेट 98.60 फीसदी बना हुआ है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22 नए केस मिले हैं। जिनमें इंदौर के 13, भोपाल के 5 और शेष केस अन्य जिलों से है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 104, संक्रमण दर 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

इसके पहले मंगलवार को 12 नए मामले सामने आए थे, जिसमें से भोपाल में 6, इंदौर में 3, बैतूल, जबलपुर और रायसेन में एक नया पॉजिटिव मिला था। भोपाल के 6 केस में 3 CRPF के जवान शामिल है वही इंदौर में 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई।