प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू ..

प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है ! कल शुक्रवार को 11274 नए केस सामने आए हैं। वहीं पञ्च लोगों की मौत हो गई है !साथ ही संक्रमण दर 13.47 फीसदी पर पहुंच गई है। प्रदेश भर में कल 83694 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। कल मिले 11 हजार से ज्यादा संक्रमितों के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 61388 हो गई है। कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 5 मरीजों की मौत हो गई। इंदौर में 3, सागर में 1 और उज्जैन में एक संक्रमित की मौत का मामला सामने आया है। अब तक 10562 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। शुक्रवार को 4966 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब तक 810956 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर 91.85 फीसदी दर्ज की गई है। प्रदेश में ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं है। बीते दिनों जो 12 संक्रमित पाए गए थे वो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

प्रदेश में शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीजों की स्थिति चिंताजनक है। इंदौर में 3169 मरीज मिले हैं, वहीं एक ही दिन में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो कोमॉर्बिट मरीज है और जिन्हें डेल्टा का इंफेक्शन है ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन की डिमांड है। हालांकि उन्होंने प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य संबंधी तैयारियां पूरी होने की बात भी कही है। भोपाल में 2107, जबलपुर में 740 और ग्वालियर में 586 संक्रमित मरीज मिले। अन्य जिलों में भी नए प्रकरण दर्ज किए गए हैं। आगर मालवा में 24, अलीराजपुर में 40, अनूपपुर में 72, अशोकनगर में 95, बालाघाट में 40, बड़वानी में 100, बैतूल में 114, भिंड में 17, बुरहानपुर में 29, छतरपुर में 97, छिंदवाड़ा में 89, दमोह में 37, दतिया में 96, देवास में 55, धार में 243, डिंडौरी में 16, गुना में 83, हरदा में 136, होशंगाबाद में 180, झाबुआ में 120, खंडवा में 157, खरगौन में 210, मंडला में 12, मंदसौर में 17, मुरैना में 99, नरसिंहपुर में 37, नीमच में 105, निवाड़ी में 58, पन्ना में 15, रायसेन में 179, राजगढ़ में 60, रतलाम में 140, रीवा में 202, सागर में 460, सतना में 44, सीहोर में 79, सिवनी में 82, शहडोल में 152, श्योपुर में 37, शिवपुरी में 143, सीधी में 58, सिंगरौली में 38, टीकमगढ़ में 26, उज्जैन में 218, उमरिया में 47 और विदिशा में 314 संक्रमित मरीज मिले हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में करीब 95 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। होम आइसोलेशन के हर जिले के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जो पॉजिटिव केस हैं और होम आइसोलेशन में हैं उनसे दिन में दो बार चिकित्सकों द्वारा बातचीत होती है। उनकी चिकित्सकीय स्थिति और उनको किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है इसका बातचीत के माध्यम से निराकरण किया जाता है। हम मध्य प्रदेश में पूरी तरह से हर स्थिति का सामना करने और हर स्थिति का निराकरण करने में सक्षम हैं।

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त है। वर्तमान में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालो में 68838 इतने बेड उपलब्ध हैं। वहीं प्रदेशभर में 240 कोविड केयर सेंटर मौजूद हैं, जिनमें 12562 आइसोलेशल बेड और 3123 ऑक्सीजन स्पोर्ट बेड उपलब्ध हैं। कोरोना संक्रमित 1034 मरीज अस्पतालों में और 102 संक्रमित मरीज कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं। वहीं 60522 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं।  साभार :मिडिया रिपोर्ट