कोरोना विस्फोट : आज 41 के साथ एक्टिव केस 250 पार..

कोरोना का कहर लगातार प्रदेश पर बढ़ता जा रहा है बड़ी संख्या में इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ! इसके चलते इंदौर और भोपाल हॉटस्पॉट के रूप में सामने उभर कर आए हैं ! जबकि सरकार ने इस ओर सख्ती के निर्देशों के बाबजूद कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। 20-30 के बाद अब आंकड़ा 40 पार होने लगा है। आज रविवार को 41  नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केस 250 पार हो गए है….

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज रविवार को एक बार फिर 41 नए केसों में इंदौर में 19, भोपाल में 11, उज्जैन में 5, सिंगरौली में 1 और बाकी अन्य शहर के मरीज है। प्रदेश में अभी 252 एक्टिव केस हैं।वही भोपाल में 71 तो इंदौर में 120 एक्टिव केस हैं। दिसंबर के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 25 दिनों में 511 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर 206 और भोपाल में 187 शामिल हैं। प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 689 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 905 लोग ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण 10 हजार 532 की जान जा चुकी है।
एमपी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर में ओमिक्रॉन ‌संक्रमित 8 केस मिले हैं, जिसमें 6 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं व 2 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। पिछले दिनों विदेश से करीब 3 हजार लोग इंदौर आए थे जिसमें 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन्हीं में से 8 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी।