कोरोना टीका के बाद हुईं 946 मौतें , 49,819 लोगों पर विपरीत प्रभाव ..

केन्द्र सरकार ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर देते हुए बताया की देश में कोरोना टीकाकरण के बाद 946 लोगों की विभिन्न वजहों से मौत हुई, जबकि 1019 लोगों को भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। कुल 49,819 लोगों पर टीके का विपरीत प्रभाव दर्ज किया गया। इनमें से 163 में गंभीर और 1965 में अत्यंत गंभीर प्रभाव दर्ज किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बताया कि कुल टीकाकरण की 0.00008 प्रतिशत मौतें और इतना ही प्रतिशत अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मामले सामने आए। इन मौतों में 89 मौतों की वजह का विश्लेषण किया गया है। इनमें से चार मौतें वैक्सीन उत्पाद से संबंधित, 58 संयोग से होने वाली, 16 मौतों की वजह अज्ञात और 11 मौते अवर्गीकृत श्रेणी में रखी गई हैं।

एआरटी व सरोगेसी विनियमन विधेयक राज्यसभा में पेश :- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी विनियमन (एआरटी) बिल और सरोगेसी विनियमन विधेयक पेश किया। हालांकि चर्चा नहीं हो सकी। बिल के तहत आईवीएफ और सहायक तकनीक का इस्तेमाल करने वाले क्लीनिक नियमित हो सकेंगे।   मिडिया रिपोर्ट