केंचुआ से गुहार लगाओ , कोरोना भगाओ …..?

केंचुआ से गुहार लगाओ , कोरोना को भगाने का उपाय उसी के पास है…..

देश मे कोरोना की दूसरी लहर आ गई। फिर वही तादाद और आंकड़े ? इतने ठीक हुए इतने घर गए। मास्क है जरूरी । 2 गज की दूरी। हाथ धो। वेक्सीन लगवाओ का हल्ला घर-घर, गली, मुहल्ले, शहर और सूबे में हो रहा है।
महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित दीगर सूबों में कोरोना का कहर है। केवल 5 सूबे असम, बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी को छोड़ कर कोरोना की हाजिरी और प्रकोप है। मध्य प्रदेश में भी दमोह को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना है। बड़ा अजीब है जहां चुनाव हैं वहां से कोरोना भाग गया है ? खूब रैली, सभा और रोड शो करो कोरोना नही आएगा ? मास्क सेनेटाइजर 2 गज दूरी भी जरूरी नही। कमाल है। सोचा देश की जनता को केंचुआ ( केंद्रीय चुनाव आयोग) से गुहार करना चाहिए कि कोरोना को भगाने का उपाय उसी के पास है ? वह यदि देश में लोक सभा चुनाव कराए तो कोरोना पूरे देश से भाग जाएगा। जनता को राहत का यही एक जरिया है ?
जो लोग इससे सहमत है वो केंचुआ से गुहार करें। चौक चौपाल पर चर्चा करें।काशीनाथ ..