कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी ,शुरुआत 11 अप्रैल से

यह वैक्सीन उन कार्यस्थलों पर दी जाएगी जहां 100 या उससे अधिक की संख्या में टीका लेने योग्य कर्मी मौजूद हो , सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को 11 अप्रैल तक तैयारी पूरी करने को कहा गया है

देश में कोरोना महामारी के संक्रमण पर काबू पाने के लिए लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 8 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। वर्तमान में 45 से ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है लेकिन अब सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है।

इसके तहत सरकार ऐसे कार्यस्थलों पर वैक्सीन देने की तैयारी में है जहां 100 या उससे अधिक की संख्या में टीका लेने योग्य कर्मी मौजूद हों। इसके लिए सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को 11 अप्रैल तक तैयारी पूरी करने को कहा है। भारत सरकार ने इसकी जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार 11 अप्रैल से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उन सरकारी एवं निजी कार्यस्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण की अनुमति देगी, जहां करीब 100 पात्र लाभार्थी होंगे। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि अर्थव्यवस्था के संगठित क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र की काफी आबादी है और कार्यालयों (सरकारी एवं निजी) या निर्माण एवं सेवा में औपचारिक व्यवसाय में शामिल है।

भूषण ने पत्र में कहा कि इस आबादी तक टीकों की पहुंच बढ़ाने के क्रम में, कोविड-19 टीकाकरण सत्रों को मौजूदा कोविड टीकाकरण केंद्र के साथ जोड़ कर उन कार्यस्थलों (सरकारी एवं निजी दोनों) में आयोजित किया जा सकता है जहां करीब 100 पात्र एवं इच्छुक लाभार्थी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य कार्यस्थलों पर टीकाकरण शुरू करने की तैयारी के लिए निजी/सरकारी क्षेत्र के नियोक्ताओं एवं प्रबंधन से उचित विचार-विमर्श कर सकते हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि ऐसे कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र 11 अप्रैल, 2021 से सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किए जा सकते हैं।