रुका नही समर्थकों के विरोध का सिलसिला ..

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से उपजा विरोध शांत होने का नाम ही नही ले रहा है ! पहले और अब के असंतोष में जमींन आसमान का अंतर समझ आ रहा है ! पहले पार्टी के लिए सपर्पित नेता और समर्थक कुछ समय बाद पार्टी के लिए शांत होकर पार्टी के काम में जुट जाते थे ,परन्तु आज उनकी निध्ठा पार्टी से नही बल्कि मौके की चाहत में है और वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी गरियाने में जरा भी वक्त नही लगाते है !  क्योकि उनके पास विकल्प जो है ! विरोधी पलक पायडे बिछाये असंतुष्टो को आलिंगन करने की मुद्रा में पहले से ही ध्यानस्थ है !

कांग्रेस – भाजपा में टिकट वितरण कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आया है। यही कारण है कि प्रत्याशियों को बदलने की मांग पर कार्यकर्ता जिला मुख्यालय व भोपाल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  होशंगाबाद और शुजालपुर से कार्यकर्ता कमलनाथ के बंगले के पास इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गरोठ से आए कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के फोटो पर अपनी भड़ास निकाली और फोटो पर जमकर जूते बरसाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

गरोठ के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ किया प्रदर्शन :-  मंदसौर के गरोठ विधानसभा के कार्यकर्ता भी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। इन कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया और दिग्विजय सिंह की फोटो पर जमकर जूते मारे। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता गरोठ के कांग्रेस नेता त्रिलोक पाटीदार के समर्थक हैं। आरोप है कि पार्टी ने हार की हैट्रिक लगा चुके नेता को एक बार फिर मौका दे दिया। कार्यकर्ताओं ने अपने बैनर पर लिखा हुआ था कि तीन बार हारो या तीस बार सूटकेस दो और टिकट लो ।

शुजालपुर में बेहद नाराज कार्यकर्ता :- टिकट वितरण के खिलाफ शाजापुर के शुजालपुर में जबर्दस्त विरोध देखने मिल रहा है। यहां के नाराज कार्यकर्ता 3 दिन में दूसरी बार भोपाल पहुंचे ये कार्यकर्ता रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज हैं। योगेंद्र सिंह बंटी के समर्थक कार्यकर्ता बंटी को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

होशंगाबाद में शर्मा के खिलाफ विरोध :-  होशंगाबाद सीट से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गिरिजाशंकर शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया। यहां पहुंचे कार्यकर्ता चंद्रगोपाल मलैया समर्थक थे, मलैया होशंगाबाद से दावेदार रहे लेकिन पार्टी ने शर्मा को टिकट दिया है। उधर बीते रोज कमलनाथ के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने और आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल और उनके 50 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोरवाल उज्जैन की बड़नगर सीट से विधायक हैं। इस बार उनकी टिकट काट दी गई है। अब वैसे भी नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है ऐसे में स्थिति और भी भयावह हो सकती है ! ऐसा ही कुछ भाजपा में भी चल रही है ! भोपाल , जबलपुर , बालाघाट और छिंदवाडा ,सागर जैसे कई जिलो में आपसी झड़पों की खबरे छन कर आ रही है !