सरकार ने भ्रष्टाचार के सबूत जला दिए..

सतपुड़ा भवन में लगी आग पर तरह तरह के सवाल उठने लगे है ! ऐसे में भला राजनेता और खासकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस कैसे चुप रहा सकती है ! कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने आग लगने की घटना पर कहा है कि 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार ने भ्रष्टाचार के सबूत जला दिए हैं। कमीशन के सबूत मिटाने के लिए के लिए इस अग्निकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है ….

जीतू पटवारी ने कहा कि 2018 के बाद दूसरी बार सतपुड़ा भवन में आग क्यों लगी है। उन्होंने पूछा है कि बार-बार सतपुड़ा भवन में ही आग क्यों लगती है ? आम जनता इस बार कांग्रेस के पक्ष में है। जनता में यह संदेश पहुंच गई है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। शिवराज सिंह चौहान के कुशासन से लोग थक गए हैं। अब मप्र में भाजपा की सरकार नहीं बन सकती है। इस भावना को सरकार समझ चुकी है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आप समझिए, सतपुड़ा भवन में फिर से आग लगी है। इसका मतलब है कि 50 फीसदी कमीशन के सबूत को जला दिया गया है। हमारे मुख्यमंत्री यह जवाब देंगे कि पिछली बार जो आग लगी थी, उसमें दोषी कौन थे। उनमें कितने लोगों को सजा हुई है। जीतू पटवारी ने कहा कि पिछली बार वाली घटना में कितनों लोगों पर कार्रवाई हुई है। इसका कोई जवाब है उनके पास। अब फिर आग लगी है। लेकिन आग किसने लगाई और क्यों लगी, इसके कारणों पर ये लोग नहीं जाएंगे।

जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार ने सबूत मिटाने के लिए यह आग लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में सर्वे है। आप इस चीज को समझो और इन्हें सजा दो। गौरतलब है कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसके साथ ही 30 से अधिक एसी में ब्लास्ट हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन की तमाम टीमें मौके पर मौजूद है। मिडिया रिपोर्ट