पुलिस ने पकड़ा सागौन सिल्लीयों का जखीरा ..

आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 की पूर्व तैयारियों एवं की जाने वाली कार्यवाहियों को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है ! इसी का नतीजा है की उसकी निगाहें जिले में होने बाले अपराधो और अपराधियों पर है , जो आए दिन अपराधों के रोकथाम पर कड़ी से कड़ी कारवाही कर रहा है …

छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देश पर अपराधो में एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो की निरंतर धरपकड एवं चोरी में संलिप्त व्यक्तियों व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सघन चैकिंग कर रहा है ! इसी तारतम्य में बीती रात थाना प्रभारी सौंसर उप निरी. श्री बलवंत कौरव को मुखबिर की सूचना पर रामाकोना के पास ग्राम देवी के जंगल से कुछ लोग एक 407 वाहन में सागीन की सिल्लिया भरकर सौंसर सावनेर तरफ ले जा रहे है जिसके आगे एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार चल रही है।

सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सौंसर द्वारा तत्काल अनु.अधि. पुलिस सौंसर श्री डी. व्ही. एस. नागर को अवगत कराया गया ! उन्होने तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया तथा उनसे आवश्यक आदेश निर्देश कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया !

थाना प्रभारी सौंसर उनि बलवंत कौरव, सउनि, प्रहलाद बैरागी प्र. आर. 19 ब्रजकिशोर एवं आर. 544 अखिलेश आर. 473 मनीष आर. 258 प्रकाश कुमरे रहे। देर रात्रि लगातार पेट्रोलिंग एवं नाकाबंदी कर उक्त सूचना की तस्दीकी करे जो मोहगाँव नाका पर एक स्विफ्ट कार जिसका नंबर MH49B9970 जो 407 वाहन का नंबर MP19GA-0150 को फालो करते हुये मोहगाँव नाका पर जैसे ही पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनो वाहनो को रोका तो उक्त कार का वाहन चालक कार को छोड़कर भाग गया तथा उक्त 407 वाहन को चैक करने पर उसमें 54 नग सागौन के लट्टे अवैध रुप से रखे पाये गये और दो व्यक्ति जिनका नाम बाबू उर्फ तौफिक खान पिता शकील शेख उम्र 26 वर्ष नि, वार्ड न. 09 एवं रामकिशन मसराम पिता बाबूलाल मशराम उम्र 30 वर्ष नि. नंदेवानी थाना मोहगाँव (वाहन मालिक) मिले जिन्होने उक्त सागौन के लट्ठो के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाये।

पुलिस टीम ने दोनो वाहनो को मय सागौन की 54 सिल्लियो ( कीमती तीन लाख ) को जप्त कर थाने में लाकर खड़ा किया। दोनो आरोपी बाबू उर्फ तौफिक वाहन मालिक रामकिशन मसराम पिता बाबूलाल मशराम को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपीगणो से विस्तृत पूछताछ की गयी जिसमें पुलिस टीम को देख कर जप्तशुदा स्विफ्ट कार को छोडकर भागने वाले आरोपी का नाम ओवेश खान नि. सौसर पाया गया। तीनो आरोपियो के विरुद्ध वन उपज व्यापार विनियमन अधि 1969 की धारा 5,15,16, म.प्र. वन उपज अधिनियम वाहन नियम 2003 22 भावन अधि. 1927 धारा 41,41 (क), 91, 52, भादवि 379 एवं मोटर व्हीकल की धारा 66/192 के तहत मामला पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी ओवेश फरार है तथा शेष दोनों गिरफ्तार आरोपीगण बाबू उर्फ तौफिक वाहन मालिक रामकिशन मसराम पिता बाबूलाल मशराम को माननीय न्यायालय सोसर पेश किया जावेगा

जप्ती माल :- 1. टाटा 407 क. MP19GA-01.50 कीमती करीब तीन लाख पचास हजार

2. स्विफ्ट कार क्र. MH2989970 कीमती करीब दो लाख पचास हजार रुपये। 3. सागौन की 54 सिल्लिया कुल कीमती करीब तीन लाख रुपये।

गिरफ्तार आरोपी :-  1. बाबू उर्फ तोसिफ शेख पिता सकील शेख उम्र 26 वर्ष नि. वार्ड न. 09 सौंसर ;2. रामकिशन पिता बाबुलाल मसराम उम्र 30 वर्ष नि. नंदेवानी

पुलिस टीम में थाना प्रभारी सौंसर उनि बलवंत कौरव, सउनि प्रहलाद बैरागी प्र. आर. 19 ब्रजकिशोर , 544 अखिलेश आर. 473 मनीष आर. 258 प्रकाश कुमरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।