OBC आरक्षण के बिना नही होंगें पंचायत चुनाव ..

OBC आरक्षण के मुद्दे को लेकर पंचायत चुनाव पर पढ़े कोहरे के बादल अब धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं ! आज विधानसभा में इसकी स्थिति लगभग स्पष्ट सी हो गई है। मध्यप्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने संकल्प पेश किया है कि बिना OBC आरक्षण के पंचायत के चुनाव ना हो। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसका समर्थन किया है।

OBC आरक्षण में विधानसभा में अशासकीय संकल्प लाया गया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में संकल्प पेश किया है। सीएम शिवराज संकल्प पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सदन संकल्प लेता है कि बिना अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के पंचायत चुनाव ना कराए जाएं।

गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही OBC आरक्षण को लेकर हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के बार-बार के आदेशों के पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। ऐसे में सरकार को सारी स्थिति साफ करनी चाहिए।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में गई है और वहां पर एप्लीकेशन फॉर रीकॉल दी गई है।

इसके साथ ही जल्दी सुनवाई की अपील भी सुप्रीम कोर्ट से की जा रही है। विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ और बार-बार हंगामा करने लगा। इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही पहले 10 मिनट, फिर 10 मिनट और फिर एक बार स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशासकीय संकल्प पेश किया !  मिडिया रिपोर्ट