OBC आरक्षण के फैसले पर उमा की चिंता ..

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं फायर  भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने OBC आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जो चिंता जताई है उसको लेकर पंचायत चुनाव पर काले बादल मंडराने से लगे हैं ? बैसे भी प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले उथल-पुथल का दौर शुरू है। सुप्रीम कोर्ट के OBC आरक्षण के फैसले के बाद राजनैतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी  है।एक तरफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक मप्र सरकार की घेराबंदी कर रही है, वही दूसरी तरफ शिवराज सरकार में कानूनी पेचीदगियों को समझा जा रहा है । इसी बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती  का ब़ड़ा बयान सामने आया है….

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण  पर लगी हुई न्यायिक रोक चिंता का विषय है। मेरी अभी सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से फोन पर बात हुई है तथा मैंने उनसे आग्रह किया है कि ओबीसी आरक्षण के बिना मध्य प्रदेश में पंचायत का चुनाव मध्यप्रदेश की लगभग 70% आबादी के साथ अन्याय होगा।

उमा भारती ने कहा कि इसलिए पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने का समाधान किए बिना पंचायत चुनाव ना हो सके इसका रास्ता हमारी मध्य प्रदेश की सरकार को निकालना ही चाहिए। मुझे शिवराज जी ने जानकारी दी है कि वह इस विषय पर विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर रहे हैं।