भाजपा को लेकर कमलनाथ फिर सुर्खियों में ..

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में आने के कयास इन दिनों फिर सुर्खियों में है। कमलनाथ ने अपने छिंदवाडा प्रवास के दौरान इन ख़बरों को कोरी अफवाह बताया था ! बावजूद इसके इस खबर को धरातल नहीं मिल पा रहा है ! इस मुद्दे पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जिन्हें भी लगता है कि देश में अच्छा काम हो रहा है तो वे साथ आ जाए, तो इसमें बुराई क्या है.. राकेश प्रजापति 

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ को आडनी की पहल पर मध्यस्ता का काम प्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गी कर रहे है और लगभग सभी मुद्दों पर बात हो गई है जिसमे छिंदवाडा सीट पर नकुलनाथ को लडाया जाएगा , वहीँ कमलनाथ के राजनैतिक अनुभवों और उम्र को देखते हुए किसी भी भाजपा शासित राज्य का राज्य्पालं या फिर राज्यसभा में भेजने पर बात बन गई है !

सूत्र तो यहाँ तक बता रहे है की कमलनाथ 13 को अपने आवास पर डिनर के माध्यम से अपने साथ जाने बालों की संख्या और उन्हें एडजेस्ट करने का अंतिम फार्मूला तय कर सप्ताह भर में भाजपा का दमन थाम सकते है, सभी को उस लम्हे का इन्तजार है ….

वहीं आज पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि देश विकास की राह पर बढ़ रहा है। सभी को मिलकर विकास के लिए काम करना है। तो इसमें बुराई क्या है। कमलनाथ को लेकर पिछले दिनों यह बात भी उठी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे,हालांकि कमलनाथ ने बाद में खुद कहा था कि उनका प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का कोई तय कार्यक्रम नहीं है।

कमलनाथ ने 13 फरवरी को अपने निवास पर एक भोज भी आयोजित किया है। जिसमें उन्होंने विधायकों को बुलाया है। कमलनाथ राज्यसभा में जाना चाहते है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को दिए जाने के बाद नाथ फिर केंद्र की राजनीति के मूड में है। वैसे भी 45 साल के राजनीतिक कैरियर में उन्होंने ज्यादातर केंद्र की ही राजनीति की है !

वही दूसरी और आपरेशन लोटस के तहत भाजपा नेता कैलास विजयवर्गी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी अधिकांश नेताओं से संपर्क में है और आने वाले दिनों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी वही हाल होने बाला है जो महाराष्ट्र में एनसीपी और शिवसेना का हुआ है और यह कवायत कमलनाथ के मसले के हल होने के तुरंत बाद होंने के संकेत है