रचित ‘गीताज्ञानप्रभा’ ग्रंथ एक अमूल्य ,धार्मिक साहित्यिक धरोहर है, जिसमे डॉक्टर साहब द्वारा ज्ञानेश्वरीजी महाराज रचित ज्ञानेश्वरी गीता का भावानुवाद किया है, श्रीमद्भगवतगीता के 700 संस्कृत श्लोकों को गीता ज्ञान प्रभा में 2868 विलक्ष्ण छंदों में समेटा गया है।षोडशोऽध्यायः – ‘देवासुर सम्पत्ति विभाग योग’
अध्याय सोलह – ‘दैवीय और आसूरी मन का स्वभाव’
परमेश्वर से सम्बन्ध रखने वाले तथा उनको प्राप्त करा देने वाले सद्रुणों और सदाचारों का; उन्हें जानकर धारण करने के लिए दैवी सम्पदा का वर्णन असुरों के दुर्गुण और दुराचारों का वर्णन । उन्हें जानकर त्याग करने के लिए आसुरी सम्पदा के नाम से वर्णन ।
श्लोक (२४)
अपना कल्याण चाहते जो, वेदों की आज्ञा को पालें,
व्यवहार करें वे विधि सम्मत, कर्मों को तदनुकूल ढालें ।
जो विहित नहीं, जो हो निषिद्ध, उसका कर दें संपूर्ण त्याग,
कर्तव्य कामना रहित करें, मन में धारण करके विराग ।
पर विधि-विधान को त्याग मनुज, बस करें कार्य इच्छानुसार,
आचारों का पालन न करें, पालन न करें धर्मोपचार ।
सन्सिद्धि न वे पाने पायें, होती न शुद्धि उनके मन की,
सुख शान्ति न उनको मिल पाती, बिगड़ी ही रहती गति उनकी ।
इसलिए स्वयं निर्धारित कर, करणीय रहा क्या अकरणीय,
शास्त्रों से इसका ज्ञान मिले, तज कर्म रहे जो निंदनीय ।
शास्त्रोंक्त कर्म का पालन कर, पालन कर उसका विधि विधान,
यह मार्ग मुक्ति का खुला पार्थ, जग-जंजालों का यह निदान ।
।卐। इति देवासुर सम्पत्ति विभाग योग नामे षोडशोध्यायः ।卐।