नक्सलियों द्वारा रखा विस्फोटक बरामद ….

प्रदेश कई बर्षों से नक्सली गतिविधियों के त्रस्त बालाघाट जिले के चौरिया चिलौरा जंगल में सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों द्वारा डम्प किए गए विस्फोटक बरामद किए हैं। ये विस्फोटक सामग्री नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने के उद्देश्य से छुपाकर रखी गई थी , दुर्घटना के शिकार हमारे जवान होने से पहले विस्फोटक बरामद कर लिया गया ….शशांक माहुले

नक्सल प्रभाबित बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि जिले के लांजी थानांतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिट पार्टी माओवादी के मलाजखंड तथा टांडा दलम के नक्सली सदस्य अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
पुलिस बल तथा मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ नक्सलियों द्वारा इलाके में विस्फोटक रखे जा रहे हैं, जो शायद किसी की हत्या करने के उद्देश्य से रखे गए हैं। नक्सल विरोध अभियान के तहत हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाकर लांजी थानान्तर्गत चौरिया चिलौरा के जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद किया।

नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला करने के लिए तीन प्रेशर कुकर बम रखे थे। इसमें से दो बम को बीडीडीएस टीम द्वारा डेटोनेट किया गया। एक बम को सुरक्षित खोले जाने पर जिलटिन रॉड, कीलें एव कॉर्डेक्स वायर बरामद हुए। टीम ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा 15 किलो यूरिया,17 किलो चारकोल,1.7 किलो सल्फर,1.7 किलो अमोनिया सहित अन्य साम्रगी बरामद की है। ऐसी कार्यवाही निरंतर चलती रहेंगी !