महीने भर में दो शादी कर दुल्हन फरार, दूल्हे पुलिस की शरण में ..

हिन्दू धर्माविलंबी शादी संस्कार को पवित्र मानते है यह ऐसा बंधन है जो सात जन्मो तक के लिए रिश्ता कायम रहता है ! मौजुदा दौरा में आधुनिकता की चकाचौंध और निठालेपन ने इस पवित्र रिश्ते को पैसा कमाने का धंधा बना लिया है ! यह धंधा मध्यप्रदेश में जमकर फलफूल रहा है ! पडोसी राज्य राजस्थान की सीमा से सटे प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में दलाल शादी करने के नाम पर जरूरत मंद लोगों से लाखों के बारे न्यारे कर रहे है ! ऐसा नही है की इस बात की जानकारी पुलिस को नही है परन्तु पुलिस इस झंझट से दूरियां बना कर तमाशबीन बनी रहना पसंद करती है ,फिर चाहे दलालों के हाथो लोग आर्थिक और मानसिक रूप से लुटते ही क्यों ना रहे ..राकेश प्रजापति 

दुल्हन की दो शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां दुल्हन ने पहली शादी 31 मार्च को और 24 अप्रैल को दुसरे के साथ सात फेरे ले लिए। अब दोनों दूल्हे पुलिस की शरण में है !

मामला प्रदेश के अशोकनगर जिले के पठार मोहल्ला के रहने वाले दीपक ने बताया कि 31 मार्च को उसने  कोर्ट में भोपाल की रहने वाली रीना कुशवाहा से शादी की और शादी के चार दिन बाद बह अपनी पत्नी रीना को लेकर भोपाल घूमने चला गया। इसी दौरान रीना का जीजा सुनील आया और उसे गाड़ी पर बैठाकर ले गया। इसके बाद उसने सुनील और अपनी पत्नी को कई फोन लगाएं। लेकिन दोनों के मोबाइल बंद मिले।जब वह  नवविवाहिता पत्नी रीना के  भोपाल स्थित घर पर पहुंचा तो पता चला कि उसका परिवार किराए से रहता था। जो मकान खली कर कहीं और चले गए है ! अंततः  भोपाल से लौटने के बाद युवक दीपक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

दीपक ने बताया कि उसे किसी ने सूचना दी की उसकी पत्नी रीना की दूसरी शादी हो रही है। पता लगाते हुए जब वह पहुंचा ही था की तभी वह एक वाहन में बैठकर जा रही थी। उसने उसे रास्ते में पकड़ा और थाने ले गया। जिसके बाद खुलासा हुआ कि उसने दूसरी शादी कर ली। थाने पहुंचने पर विवाद की स्थिती देख दुल्हन रीना अपने पहले पति के दीपक के साथ घर चलाना कह कर फरार हो गई ।

इस दौरान राजस्थान के झालावाड़ा के इकलेरा गांव निवासी जमुना लाल साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक व्यक्ति मिला। जिसने विवाह की बात चलाई, ऐसे में शादी के बदले एक लाख देने की बात हुई थी। तीन दिन पहले 15 हजार रुपए देने के बाद उनकी बेटी के साथ मंदिर पर शादी हुई थी। इसके बाद बाकी के 80 हजार उन्होंने आज दिए ।

इन दोनों ही विवाह में पैसों का लेनदेन और दलाली की बात सामने आई है। ऐसे में पहले दीपक के साथ हुए विवाह में सुनील नामक (दलाल ) व्यक्ति लड़की का जीजा बनकर सामने आया और दूसरे में लड़की का पिता बना। अब पुलिस दलाल को तलाश में लगी हुई है ..