मुफ्त में डांस सीखने के नाम पर दर्जनों युवतियों के साथ दरिंदगी..

राजधानी भोपाल की प्रतिष्ठित निजी कॉलेज की आधा दर्जन से अधिक युवतियों के साथ दरिंदगी के नित मामले खुलते जा रहे हैं। माना जा रहा है कि गैंग का सरगना ऐशबाग क्षेत्र के छोटा चंबल निवासी फरहान खान ने वर्ष 2022 में जिस युवती के साथ पहली बाद दुष्कर्म किया था, उसके साथ अब तक उस गिरोह के पांच युवक अलग-अलग समय व स्थान पर दुष्कर्म कर चुके हैं…

फरहान डांस क्लास के जरिए गरीब युवतियों को प्रेम का झांसा देकर फंसता था । इसी तरह डांस क्लास चलाने वाले फरहान का दोस्त साहिल की भी एक प्रेमिका का पता चला है जो अशोका गार्डन में एक कास्मेटिक की दुकान में नौकरी करती है। सूत्र बताते है कि कास्मेटिक की दुकान पर आने वाली युवतियों को छरहरा बदन बनाने के लिए डांस क्लास ज्वाइन करने की सहाल देती थी और गरीब युवतियों को साहिल के साथ जिस्मानी संबंध बनाकर मुफ्त में डांस सीखने का दबाव बनाती थी। पुलिस अब फरहान और साहिल की कथित प्रेमिकाओं से भी पूछताछ करने की तैयारी में है।

इस गिरोह का शिकार एक दर्जन से अधिक युवतियां हो सकती हैं। जिस लड़की ने इस मामले में चौथा प्रकरण दर्ज कराया है, वह अभी 18 वर्ष की नहीं हुई है। फरहान के मोबाइल में दर्जन भर से अधिक युवतियों के कई अश्लील वीडियो मिले हैं, जिसमें वह युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बना रहा है । फरहान के मोबाइल में इंदौर की दो युवतियों के कई अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें एक भोपाल वाली छात्राओं में शामिल है, लेकिन दूसरी इंदौर की बड़ी कॉलेज की छात्रा है। उसने अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं कराया है।

आरोपियों के मोबाइल के भीतर वीडियो कहां-कहां शेयर हुए इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को शक है कि कहीं यह यह वीडियो पोर्न मूवी इंडस्ट्रीज में बेचे तो नहीं गए। जिसकी सच्चाई का पता लगाने आरोपियों के सभी बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। अभी उन खातों की ट्रांजेशन पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कई युवतियों के संपर्क में अधिकारी हैं।