23 नए कोरोना केस मिलने से हडकंप ….

प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा  है। आज फिर 23 नए केस मिलने हडकंप मच गया है। इसी तरह कल इंदौर-भोपाल समेत  प्रदेश में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 110 पार हो गई है। इन आंकड़ों के बाद संक्रमण की दर बढ़कर 0.02 प्रतिशत हो गई है, हालांकि रिकवरी रेट 98.60 फीसदी बना हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट् के अनुसार, आज 23 नए केस मिले है, इसमें इंदौर में 12, भोपाल में 7 केस, रायसेन में 3 और जबलपुर में 1 केस मिला है। इससे पहले 26 नवंबर को मध्य प्रदेश में  कोरोना वायरस के 9 नए केस मिले थे, जिनमें भोपाल में 6, इंदौर में 2 और नरसिंहपुर में एक पॉजिटिव मिला था। इस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने कहा था कि कोरोना को लेकर सरकार सजग है और लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं।

इसके साथ ही आज आई रिपोर्ट में इंदौर में 24 घंटे में 12 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 38 हो गई है। इससे पहले 23 नवंबर को 13 पॉजिटिव मिले थे। यहां एक हफ्ते में 45 नए मरीज सामने आए है और 1 की मौत भी हुई है।वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 103, संक्रमण दर 0.01 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।